NOKIA को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि HMD Global कंपनी नोकिया ‘जी’ सीरीज़ के नए मोबाइल फोन पर काम कर रही है जो Nokia G21 नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। यह नोकिया फोन बीते दिनों सर्टिफिकेशन्स साइट पर रिटेलस साइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है। वहीं अब 91मोबाइल्स को खबर मिली है कि नोकिया जी21 बेहद जल्द इंडिया में भी लॉन्च होने वाला और अगले महीने यानी फरवरी में ही Nokia G21 की सेल भारत में शुरू हो जाएगी।
Nokia G21 India launch
नोकिया जी21 के भारत लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन 91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि नोकिया ब्रांड का यह आगामी स्मार्टफोन अगले महीने ही इंडियन मार्केट में उतार दिया जाएगा। फिलहाल Nokia G21 के इंडिया लॉन्च की कोई फिक्स डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि फरवरी शुरू होते ही कंपनी इस फोन को टीज़ करना शुरू कर देगी और फिर बेहद जल्द इसे इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध करा देगी।
Nokia G21 की स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया जी21 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो प्राप्त जानकारी अनुसार यह नोकिया फोन 20:5 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कि यह नोकिया मोबाइल Blue और Dusk कलर में मार्केट में एंट्री लेगा। यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा और मिनटों में चार्ज होने वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G हुआ लॉन्च, फीचर्स जान हो जाएंगे दीवाने
Nokia G21 एंडरॉयड आधारित फोन होगा जिसमें आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Unisoc chipset दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। बीते दिनों वेबसाइट पर यह नोकिया फोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई थी। वहीं लीक में इस फोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट दिए जाने का खुलासा भी हुआ है। इस फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया जी21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिए जाएगा जिसके साथ Nokia G21 स्मार्टफोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही थर्ड लेंस सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नोकिया जी21 मोबाइल फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। यह भी पढ़ें : 8,499 रुपये में लॉन्च हुआ 6,000mAh battery वाला यह सस्ता मोबाइल फोन, Xiaomi-Realme के लिए बनेगा चुनौती
Nokia G21 एक डुअल सिम फोन होगा जो 4जी एलटीई के साथ ही एनएफसी व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करेगा। पावर बैकअप के लिए इस नोकिया फोन में 5,050एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जो क्विक चार्ज तकनीक से लैस होगी। नोकिया जी21 की लॉन्च डेट अभी पुख्ता नहीं हो पाई है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी बेहद जल्द इस फोन को टीज़ करना शुरू कर देगी और लॉन्च डेट से पर्दा उठा देगी।