Nokia G60 5G Launch: नोकिया ने IFA 2022 के मंच से नया 5जी मोबाइल फोन Nokia G60 5G पेश किया था जो 120Hz Display, 50MP Camera, 6GB RAM और Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। वहीं आज यह नया नोकिया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। नोकिया जी60 5जी प्राइस 29,999 रुपये है जो आने वाली 8 नवंबर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। आगे Nokia G60 5G Price, Specifications और Sale से जुड़ी डिटेल्स दी गई है।
Nokia G60 5G Price
सबसे पहले कीमत और सेल की बात करें तो नोकिया जी60 5जी स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है जिसमें 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है जो 8 नवंबर से Black और Ice कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। Nokia G60 5G के साथ 3,599 रुपये के Nokia Wired Buds मुफ्त मिलेंगे। इस फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है जो आने वाली 7 नवंबर तक चलेगी।
Nokia G60 5G Specifications
नोकिया जी60 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। इस फोन का डायमेंशन 165.99×75.93×8.61एमएम और वजन 190 ग्राम है। यह भी पढ़ें: OPPO A58 5G: आ रहा है नया 5जी ओपो मोबाइल फोन, देखें कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स
फोटोग्राफी के लिए Nokia G60 5G Phone ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ काम करता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Nokia G60 5G क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर रन करता है। यह नोकिया मोबाइल इको फ्रेंडली मैटेरियल से बना है। वहीं कंपनी ने अपने फोन को आईपी52 रेटिंग के साथ पेश किया है जो इसे वॉटर व डस्ट पू्रफ रखता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ काम करती है।