सुपरफास्ट नेटवर्क 4जी को भारत में दस्तक दिए कुछ साल हो गए हैं। 4जी नेटवर्क के साथ लोगों ने डाटा क्षमता का अहसास कर लिया और अब 5जी की चर्चा शुरू हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मोबाइल नेटवर्क की मानक निर्धारित करने वाली संस्था आईटीयू ने 5जी के लिए भी मानक की घोषणा कर दी है जिससे कि कंपनियां अपने 5जी इक्यूपमेंट को तैयार कर सकें। माना जा रहा है कि 2019 तक मोबाइल की 5जी नेटवर्क भारत सहित विश्व के कई देशों में दस्तक दे सकती है और इसे लेकर कंपनियों ने कमर भी कस ली है। हाल में नोकिया ने अपने नए 5जी चिपसेट रीफशार्क को दिखाया है। इसे बेहद ही दमदार चिपसेट माना जा रहा है। जियो मीडियाटेक के साथ लाएगा सस्ता एंडरॉयड फोन, जो चलेगा ओरियो गो पर
हालांकि यह मोबाइल के लिए नहीं है इसे सर्विस प्रदाता द्वारा उपयोग किया जा सकता है लेकिन इससे मोबाइल की डाटा क्षमता जरूर बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं यह कम शुल्क पर बेहतर डाटा का अनुभव देगा। यह चिप सेट की क्षमता को 3 गुणा तक बढ़ा देगा। इसके लिए कंपनी मीमो एंटीना का उपयोग करेगी जो कि आकार में पुराने एंटीना से आधे होते हैं लेकिन 64 फीसदी कम पावर की खपत करते हैं। सोनी का 4जीबी रैम वाला स्मार्टफोन आया सामनें, सबसे ताकतवर चिपसेट से होगा लैस
नोकिया का यह रीफशॉर्क चिपसेट फिलहाल उपयोग होने वाले कंपनी के एयरस्केल बेसबैंड मॉड्यूल से कनेक्ट हो जाएंगे। जैसे ही इन्हें एक बार अपग्रेड कर दिया जाएगा फिर यह 84जीबीपीएस की गति से मोबाइल डाटा प्रदान करने में सक्षम होगा। एक सेल से 6 टीबीपीएस तक डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम है। नोकिया का यह नया रीफशार्क चिपसेट की उपलब्धता बड़े पैमाने पर इस साल के तीसरे तिमाही तक हो सकती है।
गौतरतलब है कि नोकिया मोबाइल के अलावा नोकिया नेटवर्क भी टेकनोलॉजी जगत में बड़ा नाम है। भारत में भी नोकिया एयरटेल के लिए 5जी नेटवर्क तैयार करने का कार्य कर रही है।