क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता यानि वर्ल्ड कम शुरू हो चुका है। इंडिया में तो क्रिकेट को सबसे खेल माना जाता है। हर गली में क्रिकेट के खिलाड़ी और इस खेल के दीवानें मौजूद है। ICC Cricket World Cup 2019 को इंडियन यूजर्स के लिए खास बनाने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड Nokia ने बेहद ही बेहतरीन ऑफर की शुरूआत की है। Nokia की ओर से ‘Match Days’ की शुरूआत की गई है जिसमें नोकिया स्मार्टफोन की खरीद पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट, 4,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर और वन टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेंट बिल्कुल मुफ्त में दी जाएगी।
Nokia Match Days
नोकिया द्वारा यह शानदार ऑफर सिर्फ Cricket World Cup के उपलक्ष में शुरू किया गया है। यह ऑफर आज यानि 5 जून से शुरू हो गया है और आने वाली 30 जून तक चलेगा। इस खास ऑफर के तहत ब्रांड के 5 स्मार्टफोन वेरिएंट्स की खरीद पर कंपनी सीधे 20 प्रतिशत का डिस्काउंट देगी। इस छूट के साथ-साथ नोकिया की ओर से 4,000 रुपये के गिफ्ट वाउचर भी दिए जाएंगे जो फोन की डिलीवरी होने के बाद यूजर्स को ईमेल पर प्राप्त होंगे। इसके अलावा खरीदे गए स्मार्टफोन को साल में एक बार मुफ्त में डिसप्ले भी बदलवाकर भी देगी।
ये है स्कीम
जैसा कि हमनें बताया नोकिया से Nokia Match Days ऑफर क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए शुरू किया है। लिहाज़ा वर्ल्ड कप के दौरान जिस -जिस दिन इंडिया का मैच होगा उस-उस दिन Nokia के स्मार्टफोन ऑफर के तहत मिलेगे। वैसे तो क्रिकेट फैन्स को पहले से ही पता होगा कि किस दिन इंडिया का मैच है। लेकिन फिर भी हम बता दें कि आज 5 जून और इसके बाद 9 जून, 13 जून, 16 जून, 22 जून, 27 जून और 30 जून को ही नोकिया के इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकेगा।
ये स्मार्टफोन मिलेंगे सस्ते
Nokia Match Days के दौरान कंपनी Nokia 6.1 Plus के 4जीबी रैम वेरिएंट और 6जीबी रैम वेरिएंट के साथ ही Nokia 7.1 स्मार्टफोन को ऑफर के तहत बेचेगी। इसके साथ ही Nokia 8.1 के 4जीबी रैम वेरिएंट तथा 6जीबी रैम वेरिएंट को भी 20 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। गौरतलब है कि नोकिया की ओर से कंपनी के स्मार्टफोन की खरीद Nokia की ऑफिशियल वेबसाइट से करने पर ही इस ऑफर का लाभ मिलेगा।
ध्यान रहे, फोन की खरीदारी के वक्त “MATCHDAYS” promo code यूज़ करना न भूलें।