नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने कुछ दिनों ही पहले ही मीडिया इन्वाईट भेजते हुए इस बात की पुष्टि कर दी थी कि कंपनी 4 अप्रैल को भारत में ईवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इन्वाईट के सामनें आते ही माना जाने लगा था कि नोकिया इसी ईवेंट के माध्यम से अपने नए एंडरॉयड स्मार्टफोन नोकिया 6 (2018), नोकिया 8110 4जी, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको को भारतीय बाजार में उतारेगी। वहीं आज वह दिन आ गया है जब नोकिया के नए स्मार्टफोन देश में दस्तक देने वाले हैं।
नोकिया की ओर से इस ईवेंट का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में किया जा रहा है। अपने फैन्स की उत्सुकता को समझते हुए नोकिया ने इस लॉन्च ईवेंट का लाईव टेलीकास्ट करने की भी तैयारी की है। नोकिया की ओर से एक आॅनलाईन ईवेंट की तैयारी की गई है, जिसके जरिये नोकिया फैन्स अपने घर बैठे नोकिया स्मार्टफोन लॉन्च को लाईव अपने मोबाईल पर देख सकते हैं।
नोकिया की ओर से यह ईवेंट फेसबुक पर लाईव दिखाया जाएगा। फेसबुक पर इस ईवेंट की शुरूआत दोपहर के 12 बजे से होगी। एचएमडी ग्लोबल के ईवेंट में नोकिया 6 (2018), नोकिया 8110 4जी, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको के लॉन्च को लाईव देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :-