Nokia T20 टैबलेट को आखिरकार ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में यह टैबलेट पहले यूरोप में दस्तक देगा। भारत लॉन्च को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, एचएमडी ग्लोबल ने अपनी प्रेस ब्रिफिंग में कंफर्म किया है कि नोकिया टी20 भारतीय मार्केट में भी जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। टैबलेट में स्क्रीन के चारों ओर पतले बेज़ल, एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा, स्टीरियो स्पीकर, OZO ऑडियो और प्लेबैक और एक वैकल्पिक 4G LTE कनेक्टिविटी है। आइए आगे आपको इस टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी देते हैं।
Nokia T20 की कीमत
Nokia T20 टैबलेट की कीमत EUR 199 (लगभग 17,200 रुपए) से शुरू होती है, जिसमें टैबलेट का Wi-Fi only variant मिलता है। टैबलेट के Wi-Fi + 4G मॉडल की कीमत EUR 239 (लगभग 20,600 रुपए) है। आने वाले समय में इसके इंडिया लॉन्च की उम्मीद की जा रही है। इसे भी पढ़ें: Nokia G300 5G स्मार्टफोन का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
Nokia T20 specifications
Nokia T20 टैबलेट में 10.4-इंच की 2K LCD डिस्प्ले है जिसमें 2,000 X 1,200 पिक्सल रेजोल्यूशन, 5:3 आस्पेक्ट रेश्यो, ब्राइटनेस के लिए 400nits और प्रोटेक्शन के लिए टफ ग्लास है। इसके अलावा टैबलेट ऑक्टा-कोर Unisoc T610 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्प में आता है। स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 32 जीबी और 64 जीबी विकल्प मिलता है। इस टैब की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में ऑटो-फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ 8MP का स्नैपर है और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5MP का स्नैपर है। टैबलेट स्टीरियो स्पीकर, एक पावर एम्पलीफायर, डुअल माइक्रोफोन, OZO ऑडियो और प्लेबैक, FM रेडियो और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक से लैस है। यह धूल और स्पलैश प्रतिरोध के लिए IP52 रेटेड है। इसे भी पढ़ें: Nokia PureBook S14 भारत में लेटेस्ट 11thGen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें क़ीमत और खूबियाँ
कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4G LTE (optional), Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर के साथ एम्पलीफायर दिया गया है।