Nokia T21 Price
नोकिया टी21 टैबलेट भारत में वाईफाई और एलटीई दोनों मॉडल्स में लॉन्च हुआ है। ये दोनो ही मॉडल 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। कीमत की बात करें तो टैबलेट का Wi-Fi वेरिएंट 17,999 रुपये में लॉन्च हुआ है तथा LTE + Wi-Fi वेरिएंट 18,999 रुपये की कीमत पर बाजार में आया है। Nokia T21 को आने वाली 22 जनवरी से Charcoal Grey कलर में खरीदा जा सकेगा।
Nokia T21 Specifications
नोकिया टी21 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह टैबलेट डिवाईस 5:3 आस्पेट रेशियो पर बना है जो 1200 x 2000 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 10.36 इंच की 2के डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। Nokia T21 आईपी52 रेटिड है जो इसे वॉटर व डस्टप्रूफ बनाता है।
यह टैबलेट डिवाईस एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो 1.82गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर यूनिएसओसी टी612 प्रोसेसर पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इस टैबलेट में माली-जी57 जीपीयू दिया गया है। Nokia T21 2 साल की Android OS अपडेट तथा 3 साल की security अपडेट के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया टी21 के बैक पैनल और फ्रंट पैनल दोनों जगह 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए नोकिया टी21 टैबलेट 8,200एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। इस टैबलेट में 3.5एमएम जैक, एफएम रेडियो और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिल जाते है।