HMD Global ने हाल ही में Nokia 4.2 स्मार्टऱोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। हालांकि, इस डिवाइस को भारतीय मार्केट से पहले इस साल MWC में सबसे पहले पेश किया गया था। वहीं, अब सामने आ रही जानकारी के अनुसार ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने नए बजट हैंडसेट पर काम कर रही है।
कुछ समय पहले ब्लूटूथ एसआईजी पर नोकिया के दो मॉडल नंबर Nokia TA-1153 और TA-1182 सर्टिफाइड हुए थे। वहीं, बाद में इन्हें वाई-फाई अलायंस से सर्टिफिकेशन भी मिला था। वहीं, अब Nokia TA-1153 को दूसरी रेगुलेरिटी अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला है।
अपकमिंग Nokia TA-1153 को अब वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिलने के बाद फोन के लॉन्च होने की उम्मीद और ज्यादा हो गई है वहीं, लिस्टिंग के अनुसार फोन एंडरॉयड 9 पाई पर कार्य करेगा। इसके अलावा फोन में सिंगल-बैंज 2.4गीगाहर्ट्ज वाई-फाई कनेक्टिविटी दी जाएगी। इन स्पेसिफिकेशन्स से कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाला फोन एक बजट सेंट्रिक होगा। इसे भी पढ़ें: 5 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन Nokia 9 भारत में लॉन्च के बेहद करीब, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट
बता दें कि नोकिया द्वारा हाल ही लॉन्च किए गए Nokia 4.2 की कीमत 10,990 रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने Nokia 4.2 को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और स्टैंड-आउट पिंक सेंड कलर में पेश किया है। इसके बाद 14 मई से यह डिवाइस दूसरे रिटेल आउटलेट पर सेल के लिए आएगा। इसे भी पढ़ें: 2,000 रुपये सस्ता हुआ Nokia 6.1, जानें क्या है नई कीमत
अगर बात करें नोकिया 4.2 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 5.71-इंच का एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720X1520 पिक्सल है। वहीं, स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है।