Nokia ने इसी महीने भारतीय बाजार में अपने डिवाईसेज़ की गिनती बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च किया है। Nokia 2.3 को साल 2019 का आखिरी नोकिया फोन कहा जा सकता है। लेकिन अपने स्मार्टफोंस की शुरूआत यह कंपनी नया साल शुरू होते ही कर सकती है। एक ताजा रिपोर्ट में Nokia के एक और नए डिवाईस की जानकारी सामने आई है जिसे कंपनी का आगामी स्मार्टफोन Nokia 1.3 कहा जा रहा है। एचएमडी ग्लोबल द्वारा अधिकृत Nokia ब्रांड का यह स्मार्टफोन ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन्स साइट पर देखा गया है जो अब जल्द ही बाजार में एंट्री लेने वाला है।
Nokia 1.3 को ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर देखा गया है। फोन की लिस्टिंट डेट वेबसाइट पर 20 दिसंबर की अंकित है। ब्लूटूथ एसआईजी पर इस आगामी नोकिया फोन को Nokia TA-1213 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जिसे ब्रांड का आगामी डिवाईस Nokia 1.3 बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Nokia 1.3 कंपनी के मौजूदा स्मार्टफोन Nokia 1 Plus का अपग्रेेडेड मॉडल होगा।
ब्लूटूथ एसआईजी की बात करें तो लिस्टिंग में Nokia के इस आगामी स्मार्टफोन को ब्लूटूथ 4.2 से सर्टिफाइड किया गया है। वहीं सामने आई जानकारी के अनुसार Nokia 1.3 में क्वॉलकॉम की स्नैपड्रैगन 200 सीरीज़ का चिपसेट दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि यह चिपसेट स्नैपड्रैगन 215 हो सकता है। बहरहाल कंपनी की ओर से अभी Nokia के आने वाले फोन की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह माना जा सकता है कि Nokia TA-1213 मॉडल नंबर वाला यह स्मार्टफोन Nokia 1.3 ही है तो यह ब्रांड का एंट्री लेवल डिवाईस होगा जो लो बजट में लॉन्च किया जाएगा।
Nokia 2.3
नोकिया 2.3 को भारत में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन देश में 8,199 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। Nokia 2.3 को Cyan Green, Sand और Charcoal कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। अगर बात करें इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की तो नोकिया के इस बजट स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) इन-सेल डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
Nokia 2.3 एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च हुआ है तथा फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वॉड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए Nokia 2.3 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं पावर बैकअप के लिए Nokia 2.3 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।