पिछले कुछ सालों में मोबाइल के प्रोसेसर और रैम काफी ताकतवर हो गए हैं। इसकी वजह से न सिर्फ अब हम हाईडेफिनेशन वीडियो का मजा फोन पर ले पाते हैं बल्कि शानदार ग्राफिक्स वाले गेम भी बनने लगे हैं। इन गेम्स की काफी डिमांड देखी जा रही है। खास कर यूवा जो पहले बेहतर गेम के लिए लैपटॉप या पीसी ढूढ़ने का कार्य करते थे वे अब मोबाइल पर ही लगे होते हैं। यूजर्स की इन डिमांड को देखते हुए हाल में रेज़र, असूस, शाओमी, हुआवई और ज़ेेडटीई जैसी कंपनियों ने अपने गेमिंग फोन पेश किए हैं। वहीं इस कड़ी में अब नया नाम नोकिया का जुड़ने वाला है। खबर है कि कंपनी जल्द ही अपना गेमिंग फोन पेश करने वाली है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि नोकिया के इंडिया डिविज़न ने अपने सोशल अकाउंट से गेमिंग फोन की जानकारी दी है।
Stay tuned for a phone you can #GameOn pic.twitter.com/CiuxGbIvkR
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) September 18, 2018
कंपनी ने एक ट्विट किया है जिसमें कहा है कि हम एक ऐसा फोन ला रहे हैं जो खास गेमिंग के लिए है। ट्विट के साथ ही एक 10 सेकेंड का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कंपनी ने फोन के गेमिंग कपैबिलिटी को बताया है। इस वीडियो टीजर में कंपनी ने फोन का आउटलाइन दिखाया है लेकिन फोन के नाम और अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। शाओमी मी8 लाइट लॉन्च, इसमें है नॉच डिसप्ले, डुअल कैमरा, 24एमपी कैमरा और 128जीबी मैमोरी
परंतु वीडियो में फोन को देखकर इसके कर्वड डिसप्ले की जानकारी जरूर मिलती है। इस साल के शुरुआत में नोकिया सिरोको को पेश किया गया था जिसमें कर्व्ड स्क्रीन दी गई थी। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी अपने कोई फ्लैगशिप फोन लॉन्च करे जो बेहतर प्रोसेसर के साथ हो। सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्लस और गैलेक्सी जे4 प्लस हुआ आॅफिशियल, डुअल कैमरे के साथ 6-इंच की इनफिनिटी डिसप्ले से होगा लैस
इस तरह की टिजर सैमसंग भी अक्सर अपने फ्लैगशिप फोन के लिए करता है। कुछ दिन पहले नोकिया के एक फोन की जानकारी लीक हुई थी जिसे नोकिया 9 या फिर नोकिया 8.1 कहा जा रहा था। ऐसे में आशा यह भी की जा सकती है कि कंपनी यही फोन पेश करे।