नोकिया का पहला एंडरॉयड फोन जब लॉन्च हुआ तो इतना हर किसी को मालूम था कि लोग इसे पसंद करेंगे। परंतु यह लोकप्रियता इस कदर होगी नहीं जानते थे। चीन में इस फोन के लिए 10 लाख से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए और जब सेल के लिए आया तो फोन मिनटों में आउट आॅफ स्टॉक हो गया। वहीं अब खबर है कंपनी जल्द ही नोकिया 6 का कम संस्करण वाला मॉडल भी लॉन्च कर सकती है।
जीएफएक्सबेंच के अनुसार नोकिया के एक नए स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन के साथ वेब पर लिस्ट किया गया है जो नोकिया 6 का ही अन्य सस्ता वर्ज़न माना जा रहा है। जीएफएक्स पर इस फोन को नोकिया हार्ट का नाम दिया गया है।
वेब पर लिस्टिंग में नोकिया हार्ट को 5.2-इंच की एचडी स्क्रीन का बताया गया है जो एड्रीनो 505 ग्राफिक्स से लैस होगा। यह फोन नोकिया 6 की तरह ही 1.4 गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर प्रोसेसर वाले स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर आधारित हो सकता है तथा साथ ही यह फोन भी एचएमडी के एंडरॉयड 7.0 नुगट पर कार्य करेगा।
नोकिया हार्ट में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है, जब्कि नोकिया 6 में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 7-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
मैमोरी कार्ड में ऐप नहीं हो रहा है इंस्टॉल जानें कैसे करें उसे ठीक
गौरतलब है कि यह बात पहले ही साफ हो चुकी है कि नोकिया इस साल 6 से 7 एंडरॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता कि वेब पर लिस्टिड नोकिया हार्ट फरवरी में आयोजित होने वाली मोबाईल वर्ल्ड काग्रेंस में पेश किया जा सकता है और कीमत में मामले में यह नोकिया 6 से कम का हो।