HMD Global ने हाल ही में 8 अप्रैल को होने वाले इवेंट का ऐलान किया था, जिसमें Nokia के नए स्मार्टफोन्स नोकिया X10, Nokia X20 5G और Nokia G10 को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल इनवाइट पोस्ट कर दिया है, जिसमें बताया गया कि इवेंट 8 अप्रैल को भारतीय समय के हिसाब से 8.30PM पर शुरू होगा। लेकिन, कंपनी ने इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इस इवेंट में कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी इस इवेंट में स्मार्टफोन सीरीज़ X सीरीज़ और G- सीरीज के अंदर कुल तीन हैंडसेट पेश करेगी। वहीं, काफी समय से सामने आई लीक्स में इन फोन्स के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है। अब Nokia X20 स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में Nokia X20 के कुछ स्पेक्स की जानकारी भी दी गई है।
Nokia X20 Geekbench पर हुआ स्पॉट
अगर हम गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो यहां जानकारी मिली है कि नोकिया एक्स 20 में स्नैपड्रैगन 480 5जी SoC दिया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 6GB रैम और एंडरॉयड 11 ओएस हो सकता है। इतना ही नहीं Nokia X20 के 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। फोन ब्लू और सैंड कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है। इसे भी पढ़ें: आ रहा है Nokia 8.3 5G का एडवांस वर्ज़न, इस नाम के साथ होगा लॉन्च
पिछली लीक से पता चला था कि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Nokia X20 की कीमत EUR 349 (लगभग 30,204 रुपए) के आसपास होगी। फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Nokia X10
जहां तक Nokia X10 के स्पेक्स की बात है, तो इसमें स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट के साथ 6GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज आ सकती है। यह फोन व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। अगर हम Nokia X10 के लीक हुई कीमत की बात करें तो इसे लगभग EUR 300 (लगभग 26,100 रुपये) में पेश किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Nokia के ये नए फोन 8 अप्रैल को होंगे लॉन्च, देखें इनकी पावर और क्या हो सकती है कीमत
Nokia G10
वहीं, बात करें Nokia G10 की तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल सकता है।
Nokia once again will be failed, becoz nokia not giving good camera , display or prosesser ,.and even camera look. He is repeated his round camera look.