Nokia X30 5G को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई थी कि यह मोबाइल आने वाली 20 फरवरी को भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं इस अनाउंसमेंट के बाद कंपनी ने फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसे ब्रांड का most eco-friendly smartphone कह रही है जो 100% रीसाइकिल्ड एल्युमिनियम तथा 65% रीसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना है। आगे आप नोकिया एक्स30 5जी इंडिया प्राइस, सेल और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
Nokia X30 5G Price
नोकिया एक्स30 5जी फोन इंडिया में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लाया गया है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 48,999 रुपये है। यह मोबाइल प्री-बुकिंग के लिए आज से ही उपलब्ध हो गया है जिसे 20 फरवरी से Cloudy Blue और Ice White कलर में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स के तहत इस नोकिया फोन के साथ 33W fast charger और Nokia earbuds साथ में दिए जाएंगे।
Nokia X30 5G Specifications
नोकिया एक्स30 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र करें तो इसे 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.43 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 700निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन डिसप्ले को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।
Nokia X30 5G में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। यह फोन एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो 3 साल की ओएस अपडेट, 3 साल का सिक्योरिटी पैच तथा 3 साल की फोन वारंटी के साथ आता है। भारतीय बाजार में यह मोबाइल फोन 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नोकिया मोबाइल में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बता दें कि इस फोन के कैमरा लेंस को भी गोरिल्ला ग्लास डीएक्स4 से प्रोटेक्ट किया गया है।
Nokia X30 5G सिक्योरिटी के लिए जहां इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,200एमएएच बैटरी दी गई है। नोकिया एक्स30 5जी फोन आईपी67 रेटिड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। साथ ही इस फोन में आईआर ब्लास्टर व एनएफसी सहित अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।