Nokia X30 5G
नोकिया एक्स30 5जी फोन 3 साल की एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट के साथ आएगा। इस फोन की खरीद पर 3 साल की वारंटी भी मिलेगी। यह मोबाइल फोन सौ प्रतिशत रीसाइकिल्ड एल्युमिनियम तथा 65% रीसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना है। कंपनी ने हालांकि कीमत को अभी पर्दे में ही रखा है लेकिन उम्मीद है कि ब्रांड का ‘most eco-friendly smartphone’ Nokia X30 5G 30 हजार के बजट में 20 फरवरी से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
It's sustainable, it's durable and it's coming soon. Stay tuned for the all new Nokia X30 5G.#NokiaX305G #PlayTheLongGame pic.twitter.com/XVIlLu12uh
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) February 14, 2023
Nokia X30 5G Specifications
Nokia X30 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र करें तो इसे 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.43 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 700निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।
ग्लोबल मार्केट में यह मोबाइल 8 जीबी रैम व 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। उम्मीद है कि इंडिया में नोकिया एक्स30 5जी फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में ही बिकेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,200एमएएच बैटरी दी गई है।
यह नोकिया मोबाइल फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। गौरतलब है फोन के कैमरा लेंस को गोरिल्ला ग्लास डीएक्स4 से प्रोटेक्ट किया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। नोकिया एक्स30 5जी फोन में आईपी67 रेटिंग, आईआर ब्लास्टर व एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।