इंडिया में लोगों के सोच विचार में ढेरों बदलाव हो सकते हैं लेकिन जब बात सेना और देशप्रेम की आती है तो सबका सुर एक जैसा ही होता है। बीतें दिनों भारत और चीन सीमा पर हुई सैनिकों की हिंसक झड़प ने एक बार फिर पूरे देश को एकजुट कर दिया है। भारतीय मोबाइल यूजर चीन में बनें प्रोडक्ट्स को नकार रहें हैं और Chinese phone, Chinese television तथा अन्य चाइनीज गैजेस्ट को बैन करने की बात सोशल मीडिया पर उठा रहें हैं। अगर आप भी Made in China Smartphone का इस्तेमाल नहीं करना चाह रहें हैं तो आगे हमनें भारतीय बाज़ार में मौजूद non-Chinese Flagship Phones की लिस्ट शेयर की है जो आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकते हैं।
Non-Chinese Phone
- Samsung Galaxy S22 Ultra
- Apple iPhone 14 Pro Max
- Google Pixel 7
- ROG Phone 7 Pro
- Nokia XR 20 5G
Samsung Galaxy S22 Ultra
आप Samsung के फ्लैगशिप फोन Galaxy S22 Ultra को खरीद सकते हैं। इस फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 109,999 रुपये है। वहीं, अगर बात करें इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.8 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 1440 x 3088 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, 40MP का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी है।
Apple iPhone 14 Pro Max
iPhone 14 Pro Max के 128GB स्टोरेज मॉडल को 1,39,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसकी खासियत की बात करें तो iPhone Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें लेटेस्ट A16 Bionic प्रोसेसर है जो कि 4-नैनोमीटर आर्कटेक्चर पर बना हुआ है। इसके अलावा इसमें रियर पर 48MP ट्रिपल कैमर और फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है।
Google Pixel 7 Pro
Google Pixel 7 Pro के 12GB + 128GB मॉडल को 84,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Google Pixel 7 Pro में 6.7 इंच का LTPO QHD + डिस्प्ले, Tensor G2 चिपसेट, 12GB रैम और 128GB / 256GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP टेलीफोटो लेंस और LDAF, 50MP का प्राइमरी वाइड-एंगल शूटर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 11MP का सेल्फी स्नैपर है। साथ ही पावर बैकअप के लिए 5000एमएएच की बैटरी है।
ROG Phone 6 Pro
ASUS ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन को 89,999 रुपये की क़ीमत में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.78-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 6000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में 50MP Sony IMX766 है, जिसके साथ 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा सेंसर है। साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 12MP Sony IMX663 कैमरा है।
Nokia XR20 5G
Nokia XR20 5G की कीमत 44,000 रुपये है। इस फोन की खासियत इसकी मजबूती है। वहीं, फोन में Nokia XR20 में 6.67 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। वहीं, हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट है। साथ ही डिवाइस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फिक्स्ड-फोकस लेंस है। साथ ही हैंडसेट में 4630mAh की बैटरी है।