Nothing Phone (1) स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। Nothing Phone (1) स्मार्टफोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। नथिंग के फाउंडर कार्ल पेई ने कंपनी के पहले स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंफर्म किया है कि यह फोन Qualcomm के Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इस फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही लेटेस्ट जानकारी नथिंग ब्रांड के पहले स्मार्टफोन के चार्जिंग को लेकर जानकारी सामने आई है। यहां हम आपको Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Nothing Phone (1) के साथ नहीं मिलेगा चार्जर
Nothing Phone (1) स्मार्टफोन स्मार्टफोन के साथ कंपनी चार्जर ऑफर नहीं करेगा। यह जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव ने शेयर की है। उन्होंने ट्विटर पर एक इमेज शेयर करते हुए जानकारी शेयर की है। इस इमेज से पता चलता है कि फोन के रिटेल बॉक्स में स्क्रीन प्रोटेक्टर और यूएसबी वायर दिया जाएगा। इसके साथ ही Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी।
Nothing Phone 1
– Charger not included in box ❌#Nothing #NothingPhone1 pic.twitter.com/ePQS2oTYKo— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) June 30, 2022
Nothing Phone (1) स्मार्टफोन की उपलब्धता
Nothing Phone (1) स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर इस इमेज से पता चलता है कि नथिंग ब्रांड का यह फोन अक्टूबर महीने से शुरू हो सकती है। इसके साथ ही इस पोस्ट से पता चलता है कि नथिंग फोन (1) का वजन 194 ग्राम होगा। इसके साथ फोन का साइज 17.7 x 16.9 x 1.7 CM है।
Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन्स
- 6.55-इंच OLED पैनल, 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट
- Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC
- 4,500mAh बैटरी, 45W चार्जिंग
- 12GB तक RAM, 256GB स्टोरेज
- 50MP डुअल रियर कैमरा
- 16MP सेल्फ़ी कैमरा
- Android 12 ओएस Nothing कस्टम स्किन
Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में 6.55-इंच का OLED पैनल दिया जाएगा। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। नथिंग का यह फोन Qualcomm के Snapdragon 778G+ प्रोसेसर और 4500mAh की बैटरी के साथ 45W चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।
अपकमिंग Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 16MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Nothing Phone (1) को Glyph इंटरफेस के साथ पेश किया जाएगा। नथिंग ब्रांड का यह फोन Android 12 पर आधारित Nothing OS पर रन करेगा। यह ब्लोटवेयर फ्री होगा और इसमें कई कस्टमाइज विजेट मिलेंगे। यह भी पढ़ें : Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में होगा Snapdragon 778G+ प्रोसेसर, जानें कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone (1) कीमत
Nothing Phone (1) स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon Germany (अमेजन जर्मनी) पर कीमत के साथ स्पॉट किया जा चुका है। नथिंग ब्रांड का पहला स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। Nothing Phone (1) का पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 470 यूरो (करीब 38,800 रुपये), दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 500 यूरो (करीब 41,300 रुपये), और तीसरा वेरिएंट 12GBरैम और 256GB स्टोरेज के साथ 550 यूरो (करीब 45,400 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। संभव है भारत में नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन की कीमत कम हो सकती है। Nothing Phone (1) को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।