Nothing ने इस साल की शुरुआत में ऐलान किया था कि वह अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। नथिंग ब्रांड का यह स्मार्टफोन Nothing Phone (1) के नाम से मार्केट में एंट्री करेगा। नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि नथिंग के अपकमिंग स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत को लेकर थोड़ी सी जानकारी उपलब्ध है। अब नथिंग फोन के बारे में नई जानकारी सामने आ रही है जिसमें इस फोन के लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कुछ जानकारी है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन के डिजाइन को टीज करना भी शुरू कर दिया है।
Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के डिजाइन को कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई ने टीज किया है। यह फोन का शुरुआती डिजाइन है जो कि फाइनल प्रोडक्ट से काफी अलग होगा। हालांकि इस इमेज से पता चलता है कि Nothing Phone (1) फोन ऐसे ही डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। नथिंग का फोन ट्रांसपेरेंट रियर पैनल और वायरलेस चार्जिंग से लैस होगा। नथिंग ब्रांड पहले भी अपने ट्रांसपेरेंट इयरबड्स लॉन्च कर चुका है।
Me: what’s this?
Design Team: it’s Massimo Vignelli’s New York subway map
Me: okay I like it PicassoAnd just like that nothing became something. pic.twitter.com/Nbw8VPjpP3
— Carl Pei (@getpeid) May 24, 2022
Nothing Phone (1) लॉन्च डेट और कीमत
Nothing Phone (1) के लॉन्च और कीमत पर बात करें तो यह अटकलें है कि ग्लोबल मार्केट में फोन 21 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। संभव है कि यह फोन इस दिन लॉन्च हो या सेल पर आए। यह भी हो सकता है कि नथिंग का यह फोन जुलाई महीने में कभी भी लॉन्च हो सकता है। वहीं अगर कीमत की बात करें तो Nothing Phone (1) को 500 यूरो (करीब 41,800रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा वाले सस्ते स्मार्टफोन Infinix Note 12 और Infinix Note 12 Turbo हुए लॉन्च, देखें फीचर्स
Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह Android 12 पर रन करेगा। कंपनी अपने कस्टम एंड्रॉयड स्किन के डेवलपमेंट पर भी जोर शोर से लगी हुी है। कुछ दिनों पहले कंपनी ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अपना लॉन्चर भी लॉन्च किया है। नथिंग ब्रांड का पहला स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें : iQoo Neo 6 भारत में 31 मई को करेंगा एंट्री, Snapdragon 870 5G के साथ लॉन्च होगा दमदार स्मार्टफोन
Photo Source – wallpaper