4,700mAh battery के साथ Nothing Phone (2) जुलाई में होगा लॉन्च, Carl Pei ने किया कन्फर्म

Highlights
  • Carl Pei ने एक इंटरव्यू में फोन की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म की है।
  • Nothing Phone (2) में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा।
  • Nothing Phone (2) में 12GB RAM देखने को मिल सकती है।

Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने काफी समय पहले मुहर लगा दी थी। वहीं, अब कंपनी के सीईओ ने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन भी कंफर्म कर दी है। इतना ही नहीं सीईओ Carl Pei ने लॉन्च से पहले इस फोन के बैटरी फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। बता दें, इससे पहले यह कंफर्म हो चुका है कि फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।

Show Full Article

नथिंग फोन (2) लॉन्च टाइमलाइन और बैटरी डिटेल्स

Nothing के सीईओ Carl Pei ने Forbes को दिए एक इंटरव्यू में फोन के बारे में अहम जानकारी शेयर की है। इस इंटरव्यू के दौरान सीईओ ने बताया कि जुलाई महीने में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, नथिंग का यह फोन 4700mAh बैटरी से लैस होगा।

नथिंग फोन (2) उपलब्धता डिटेल

इसके अलावा Pei ने इंटरव्यू में कहा है कि Phone (2) यूएस के साथ-साथ ही ग्लोबली उपलब्ध करवा दिया जाएगा। पिछले साल Phone (1) ग्लोबली लॉन्च होने के बाद भी काफी महीनों तक यूएस में उपलब्ध नहीं हुआ था।

नथिंग फोन (2) के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • लीक की मानें तो Nothing Phone (2) में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड देखने को मिल सकती है।
  • नथिंग फोन 12जीबी रैम और 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है।
  • वहीं, फोन के 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट बाजार में आ सकते हैं।

नथिंग फोन (2) डिजाइन (लीक)

Nothing Fold (2) में ट्रांसपेरेंट बॉडी देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि इस फोन को पहले वाले वर्जन की ही तरह इसे ग्लिफ लाइटिंग फीचर से भी लैस किया जाएगा।। ये अलग-अलग रंग की लाइट्स बाहर से नहीं दिखती है लेकिन कॉल या नोटिफिकेशन आने पर ब्लिंक करती है। वहीं इस फोन में वनप्लस के अलर्ट स्लाइडर की ही तरह अलग डेडिकेटेड बटन भी देखने को मिल सकता है।

Key Specs

Nothing Phone 2
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 | 8 GBProcessor
6.67 inches (16.94 cm) Display
50 MP + 50 MP + 50 MPRear camera
32 MPSelfie camera
4700 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

Nothing Phone 1 Rs. 29,999
86%
OnePlus 11R Rs. 39,999
93%
OnePlus 11 Rs. 56,999
97%
See All Competitors
Nothing Phone 2 Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 39,990
Release Date:19-Jul-2023 (Expected)
Variant:8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status:Rumoured

LEAVE A REPLY