Nothing Phone 2 से जुड़ी जानकारी आई सामने, कार्ल पेई ने किया खुलासा

Nothing Phone 2 को लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं। इसी बीच आज कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पेई ने इस फोन को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि ”नथिंग फोन 2 को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन सीरीज पर लॉन्च किया जाएगा और यह पुराने मॉडल की अपेक्षा भी प्रीमियम होगा।” हालांकि उन्होंने फिलहाल लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी तो नहीं दी लेकिन कुछ समय पहले ही कंपनी के हवाले से खबर आ गई थी कि नथिंग फोन 2 को इस साल के तीसरी तिमाही में पेश किया जाएगा। यानी कि दिवाली के आसपास हमलोग इसे देख सकते हैं।

गौरतलब है कि कार्ल पेई द्वारा यह घोषणा बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान की गई। यहां उन्होंने नथिंग और क्वालकॉम के पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए अपने इस नए फोन से पर्दा उठाया है।

Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 2 को लेकर अब तक कोई बड़ी लीक नहीं आई है लेकिन इंटरनेट पर जो सूचना उपलब्ध है उसके अनुसार माना जा रहा है कि इस फोन में आपको 12जीबी की रैम मैमोरी के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकेती है। रही बात डिसप्ले की तो फोन में आपको एमोलेड पैनल देखने को मिल सकता है।

ब्रांड Nothing

नथिंग ने सबसे पहले 2022 में अपना पहला डिवाइस उतारा था। कंपनी ने शुरूआत नथिंग इयर वन से की थी लेकिन बात में कंपनी ने फोन सेगमेंट में भी कदम रखा। कार्ल पेई इसके फाउंडर हैं जिन्होंने वनप्लस की शुरूआत की थी।

LEAVE A REPLY