नुबिया एन2 : दमदार बैटरी और शानदार डिसप्ले के बाद कैमरा और प्रोसेसर करता है निराश

नुबिया ने हाल ही एन2 मॉडल को पेश किया है। भारत में इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। कंपनी के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह यह भी आॅनलाईन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से एक्सक्लूसिवली खरीदा जा सकता है। नुबिया के इस फोन को एक और जहां खूबसूरत लुक दी गई है वहीं कंपनी ने दमदार स्पेसिफिकेशन का दावा किया है। यह फोन हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और हमने भी फोन की परफार्मेंस और क्वालिटी को परखना चाहा। इस दौरान तकरीबन एक महीना इस फोन का उपयोग किया। प्रयोग के दौरान हमनें यही जानने की कोशिश की, कि कीमत के अनुरूप क्या नुबिया एन2 कंपनी के दावों पर खरा उतरता है या फिर उपभोक्ताओं को निराशा ही करता है?

बैटरी
नुबिया एन2 के रिव्यू की शुरुआत हमने डिजाइन और लुक से न कर बैटरी से की है। फोन को 5,000एमएएच की ताकतवर बैटरी के साथ उतारा गया है। इससे पहले भी कंपनी ने एन1 मॉडल में बड़ी बैटरी दी थी। एन2 मॉडल के साथ फिर से एक बार उसी कड़ी को दोहराने की कोशिश की गई है। फोन का बैटरी बैकअप बेहद ही शानदार है। एक बार पूरी तर​ह से चार्ज करने पर आराम से यह दो दिन निकाल देता है। जबकि प्रयोग के दौरान हमनें इस पर काफी देर इंटरनेट चलाया, गाने सुनें और गेम भी खेला।

nubia-n2-back

नुबिया एन2 को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस किया गया है और फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। बैटरी की खपत कम करने के लिए नुबिया एन2 में पावर सेवर मोड भी दिया गया है। वहीं यूज़ करने पर हमने पाया कि 20 प्रतिशत से कम बैटरी होने पर भी रात में फोन को आॅन छोड़ देने पर सिर्फ 2 प्रतिशत पावर में पूरी रात आसानी से निकाल जाती है। इस बजट में आप एन2 को सबसे बेहरीन बैटरी बैकअप वाला फोन कह सकते हैं। वहीं चार्जिंग के दौरान हमें कभी फोन गर्म होने की शिकायत नहीं मिली। सेल्स पैक के साथ फास्ट चार्जर दिया गया है लेकिन फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।

डिजाईन
बैटरी के बाद फोन का डिजाइन भी आपको आ​कर्षित करेगा। इस फोन की बॉडी थिन मैटल एल्यूमीनियम से बनी है जिसके कोने थोड़े कर्व्ड है। फोन का फ्रंट ग्लास पैनल और मेटालिक बैक पैनल का टेक्स्चर यूजर को प्रीमियम अहसास कराता है। नुबिया एन2 में पावर बटन और वाल्यूम रॉकर की प्लेसमेंट बेहद ही स्मार्ट तरीके से की गई है। इन्हें साईड पैनल पर नीचे की ओर दिया गया है। कोई छोटी हथेली वाले लोग भी हैं तो आसानी से बटन का उपयोग कर सकते हैं। फोन के कैमरा सेंसर और होम बटन पर रेड सर्कल दिया गया है जो इसके लुक को और अधिक अटरेक्टिव बनाता है। सब कुछ अच्छा होने के बावजूद कमी यह कही जा सकती है कि यह थोड़ा ज्यादा चौड़ा है और आप ऐज टू ऐज स्क्रीन का उपयोग एक हाथ से नहीं कर सकते। सिर्फ छोटी हथेली वालों के लिए ही नहीं बल्कि बड़ी हथेली वालों को भी थोड़ी समस्या हो सकती है।

डिसप्ले
नुबिया एन2 में 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की एमोलेड एचडी डिसप्ले है। कंपनी ने फोन को स्लिम बनाने और हल्का रखने के लिए इनसेल तकनीक वाले डिसप्ले का उपयोग किया है। नुबिया का यह फोन वीडियो के साथ ही फोटो और गेमिंग के दौरान ब्राईटनेस एन्हांस कर क्लीयर ईमेज़ देता है। इसमें आॅटो ब्राईटनेस फीचर है जो तेज व कम लाईट के अनुरूप खुद ही स्क्रीन को अडजस्ट कर लेता है। हां, अगर आप रात के अंधेरें में कुछ पढ़ना चाहते हैं तो डिसप्ले लाईट ज्यादा देर तक आपकी आंखों को सुहाएगी नहीं। हालांकि फोन का डिसप्ले अच्छा है लेकिन स्पेसिफिकेशन में यह काफी कमजोर कहा जा सकता है। क्योंकि आज 10,000 रुपये से कम के बजट में भी फुल एचडी स्क्रीन वाले फोन उपलब्ध हैं लेकिन नुबिया एन2 में एचडी डिसप्ले ही है। हालांकि इसकी भरपाई एमोलेड तकनीक करती है लेकिन फिर भी थोड़ा पीछे तो है। फोन का टचस्क्रीन रिस्पॉन्स बेहद ही सॉफ्ट और स्मूथ है।

लॉन्च से पहले असूस ज़ेनफोन 4 की पूरी जानकारी हुई लीक, जानें कैसा होगा यह फोन

हार्डवेयर
नुबिया एन2 को मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही माली-टी860 ​जीपीयू दिया गया है। प्रोसेसर के मामले में फोन काफी पीछे है। क्योंकि इस रेंज के शाओमी रेडमी 4 और मोटो जी5 प्लस में इससे ताकतवर प्रोसेसर उपलब्ध हैं। एन2 को 4जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है और इमसें 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोन के उपयोग के दौरान हमनें इसमें एक साथ कई टैब खोले, कई गेम भी चलाए और यह सही तरीके से कार्य करने में सक्षम था।
हालांकि परफॉर्मेंस के मामले में यह नहीं कह सकते कि सबसे बेस्ट है। जब कभी थोड़े बहुत लैग हमें मिले।

सॉफ्टवेयर
यह फोन यूआई 4.0 आॅपरेटिंग सिस्टम ​पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित है। इस यूआई में आपको नुगट के भी कुछ ​फीचर्स मिलेंगे। फोन में स्प्लिट-स्क्रीन और स्मार्ट कवर फीचर है। स्प्लिट स्क्रीन के माध्यम से आप एक समय में दो अलग-अलग ऐप को एक साथ चला सकते हैं। हालांकि सॉफ्टवेयर में बताने लायक बहुत कुछ है नहीं। होम पैनल पर ही आपको ऐप्स मिल जाएंगे जिसे आप स्वाइप करके देख सकते हैं। हालांकि स्वाइप जेस्चर और ऐज जेस्चर इसे दूसरे एंडरॉयड फोन से अलग बनाते हैं और शुरुआत उपयोग में काफी मजेदार भी लगेंगे लेकिन उन्हें आप रोजाना के उपयोग में नहीं ला सकते।

10,000 रुपये के बजट में 10 दमदार फोन जिनमें है 4जीबी रैम मैमोरी

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए नुबिया एन2 के बैक पैनल पर फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो पीडीएएफ, आॅटो फोकस जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। यदि आप किसी साधारण आब्जेक्ट को क्रिएटिविटी से कैप्चर करने के शौकिन है तो इसके लिए नुबिया एन2 के स्लो शटर, ट्राजेक्टरी, स्लोमोशन और प्रो कैमरा जैसे मोड्स आपके काम आ सकता है।

फोन का एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ठीक ठाक सेल्फी लेता है। आप इसे बेहद ही बेहतरीन नहीं कह सकते। इतना ही नहीं यदि आप बिना फिल्टर्स फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डालते हैं तो फिर आपको परेशानी हो सकती है। क्योंकि फोन के रियर कैमरे से ली गई पिक्चर क्वालिटी भी हमें बहुत खास नहीं लगी। कम रोशनी में ली गई पिक्चर तो काफी पिक्सलेट कर रहे थे। भले ही आपने फ्लैश का उपयोग किया हो।

डाटा व कनेक्टिविटी
दोहरा सिम आधारित नुबिया एन2 में दो नैनो सिम सपोर्ट है। इसमें 4जी वोएलटीई सपोर्ट है और आपको बाकी कनेक्टिविटी आॅप्शन भी मिलेंगे लेकिन एनएफसी नहीं है। होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो काफी तेजी से स्क्रीन अनलॉक करने में सक्षम है।

nubia-n2-1

निष्कर्ष
फोन के सभी सेग्मेंट परखने और यूज़ करने पर हमने पाया कि फोन की मुख्य यूएसपी इसकी बैटरी है जो आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने में सक्षम है। वहीं इसका लुक और स्टाइल भी आपको काफी पसंद आएगा। फोटोग्राफी में फ्रंट हो या रियर दोनों कैमरे से औसत दर्जे के परिणाम मिले जबकि कीमत देखते हुए हम और बेहतर की आशा कर रहे थे। प्रोसेसिंग औसतन फास्ट है तथा इसका इंटरफेस भी यूजर फ्रेंडली है।

भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। इस बजट में नुबिया एन2 अच्छा आॅप्शन तो कहा जा सकता है लेकिन सबसे बेस्ट नहीं। क्योंकि शाओमी रेडमी नोट 4 और मोटो जी5 प्लस से इसे कड़ी टक्कर मिलेगी।