Nubia ने पिछले हफ्ते ही अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये बताया था कि कंपनी बेहद जल्द भारत में अपना पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 3S लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए इस फोन लॉन्च की जानकारी दी थी। वहीं अब Nubia की ओर से इस फोन की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। Nubia ने बता दिया है कि कंपनी का आगामी डिवाईस Red Magic 3S आने वाली 17 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Nubia Red Magic 3S की लॉन्च डेट की जानकारी भी कंपनी ने ट्वीटर हैंडल के जरिये ही दी है। नुबिया इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ‘हैडर फोटो’ पोस्ट करते हुए लॉन्च तारीख का खुलासा किया है। इस फोटो पर Red Magic 3S फोन के साथ ही लॉन्च डेट 17 अक्टूबर बताई गई है। इस फोटो में फोन की पावर और इसकी गेमिंग क्षमता को दर्शाते हुए GodModeOn+ का यूज़ किया है। रेड मैज़िक सीरीज़ में लॉन्च होने वाला यह डिवाईस एक गेमिंग फोन है जो 5000एमएएच की बैटरी और 12 जीबी रैम जैसी पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।
Nubia Red Magic 3S
Red Magic 3S चीनी बाजार के जरिये टेक मंच पर दस्तक दे चुका है। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.65 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस नुबिया फोन को कंपनी ने 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले से लैस किया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित है जो रेडमैजिक ओएस 2.1 कस्टम स्कीन पर काम करता है। यह भी पढ़ें : Exclusive: जल्द ही ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा Vivo Z1x
Nubia Red Magic 3S आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट 855 प्लस पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू मौजूद है। चीनी बाजार में Red Magic 3S को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन को बेस वेरिएंट जहां 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो यूएफसी 3.0 तकनीक सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nubia Red Magic 3S के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.75 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Red Magic 3S डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं Red Magic 3S पावर बैकअप के लिए 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A91 की फुल स्पेसिफिकेशन्स लीक, 8 जीबी रैम और एंडरॉयड 10 के साथ होगी 45w 4500mAh बैटरी
Nubia Red Magic 3S की इंडियन मार्केट में क्या कीमत होगी और यह कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस जानकारी के लिए 17 अक्टूबर का इंतजार करना होगा। Nubia Red Magic 3S को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।