हाल ही में Nubia Red Magic 3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह फोन गेमिंग स्मार्टफोन बाजार में चल रही प्रतिस्पर्धा को और बढ़ाने के लिए आया है। वहीं, अब कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक ने जानकारी दी है कि कंपनी Nubia Red Magic 3 के बाद Nubia Red Magic 4 गेमिंग स्मार्टफोन को बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है।
Nubia इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (ई-कॉमर्स बिज़नेस) Pan Forrest ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से बात करते समय इस बात की जानकारी दी कि साल 2019 के अंत में Red Magic 4 को पेश किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत में बढ़ती गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पर पहुंचना है।
अगर बात करें Nubia Red Magic 3 की तो कंपनी ने इसे इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था जो आने वाली 27 जून से कंपनी की वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के 8जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को देश में 35,999 रुपये की कीमत और 12जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वाला पावरफुल वेरिएंट 46,999 रुपये में सेल किया जाएगा।
अगर बात करें Red Magic 3 की तो इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.65-इंच की फुलएचडी एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने फोन को 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला से प्रोटेक्ट किया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित रेडमैजिक 2.0 पर पेश किया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 540 जीपीयू मौजूद है। इसे भी पढ़ें: 12जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Nubia Red Magic 3, OnePlus को मिलेगी टक्कर
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nubia Red Magic 3 के बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का Sony IMX586 रियर सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। नुबिया रेड मैजिक 3 डुअल सिम के साथ ही 4जी एलटीई सपोर्ट भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।