प्रमुख चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नुबिया ने आज भारतीय बाजार में एक साथ दो फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने नुबिया जेड 11 और नुबिया एन1 को पेश किया है। नुबिया जेड 11 को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा थी। इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। जहां नुबिया जेड 11 की कीमत 29,999 रुपये है वहीं नुबिया एन1 को 11,999 रुपये में लिया जा सकता है। भारतीय बाजार में ये फोन एक्सक्लूसिवली आॅनलाइन स्टोर अमेज़न स्टोर से लिए जा सकते हैं। कुछ ही दिनों में ये फोन सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
नुबिया जेड11 की बात करें तो यह फोन अपने 6जीबी रैम की वजह से काफी समय से चर्चा में है। वहीं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन भी शानदार हैं। फोन में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। वहीं इसे बेजल लेस बनाने के लिए कपंनी ने फोन को फ्रेम इंट्रेक्टिव टेक्नोलॉजी से लैस किया है।
फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.15गीगाहट्र्ज का कोरयो प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमेरी 64जीबी है। इसके साथ ही फोन मे 200जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
लॉन्च हुआ नोकिया फोन, फीचर फोन के साथ कंपनी ने रखा कदम
नुबिया जेड11 को मैटल डिजाइन में पेश किया गया है फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। रियर कैमरे के साथ आप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, पीडीएएफ और डुअल टोन एलईडी मिलेगा। वहीं सेल्फी कैमरा एफ/2.4 अपर्चर वाइड एंगल लेंस के साथ उपलब्ध है।
4जीबी रैम और 32मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ माटो एम, जानें फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमत
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित यह फोन नुबिया यूआई 4.0 पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। वहीं बेहतर म्यूजिक के लिए डॉल्बी ऐटमॉस इंटीग्रेशन है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी एलटीई का उपयोग किया जा सकता है।इसके साथ ही वोएलटीई कॉल सपोर्ट करने में सक्षम है। इतना ही नहीं इस फोन में आप सीडीएमए सिम भी चला सकते हैं। डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।