ओपो मोबाइल्स को अब सस्ते में खरीदने का शानदार मौका आया है। कंपनी ने सर्दियों की शुरूआत में एक खास सेल आयोजित की है जिसमें 20 से भी ज्यादा OPPO Smartphones को कम कीमतों पर बेचा जा रहा है। इस Winter Season Sale में OPPO Reno 8, OPPO F21, OPPO F21s और OPPO Reno 7 सीरीज़ के साथ ही OPPO A सेग्मेंट के कई सारे स्मार्टफोंस शामिल किए गए हैं। आगे ओपो सेल, डिस्काउंट और ऑफर्स की फुल डिटेल्स दी गई है।
ओपो विंटर सेल में स्मार्टफोंस की कीमतें कम की गई है और ओपो मोबाइल्स को कम दाम पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही बैक कार्ड्स पर 4,000 रुपये तक कैशबैक भी मिल रहा है। यूजर्स आईसीआईसीआई, एसबीआई, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा आईडीएफसी बैंक के साथ फायदा उठा सकते हैं। कंपनी की ओर से नो कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है। स्मार्टफोन यूजर्स अपने नजदीकी ओपो रिटेल स्टोर्स पर जाकर इन ऑफर्स व स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। आगे सभी ओपो मोबाइल फोंस की प्राइस लिस्ट दी गई है।
ओपो मोबाइल ऑफर तथा कंपनी द्वारा चलाई गई स्कीम की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ओपो अथॉराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर भी पाई जा सकती है।