ओकाया ईवी ने भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast F3 को लॉन्च कर दिया है। इस ई-स्कूटर को फास्ट सीरीज के अंदर पेश किया गया है। वहीं, अगर बात करें इस बैटरी वाले स्कूटर की खासियत की तो इसे सिर्फ 4-5 घंटे में फुल चार्ज कर 120KM तक चालाया जा सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटे की मिलती है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि इस प्रोडक्ट के साथ आने वाले बैटरी और मोटर पर तीन साल की वारंटी मिलेगी। आइए आगे आपको इसकी कीमत और सभी फीचर्स की बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Okaya Faast F3 Price
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। यह प्राइस एक्स शोरूम है जो कि राज्यों के हिसाब से ऑन रोड़ अलग-अलग होगा। वहीं, कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 6 कलर ऑप्शन मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सायन, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट में पेश किया है। इसे भी पढ़ें: 150km रेंज के साथ आई स्टाइलिश Hop Oxo electric bike, जानें कीमत और फीचर्स
ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल गुप्ता का कहना है “ओकाया फास्ट एफ3 को पेश करने के पीछे हमारा लक्ष्य यूजर्स को आरामदायक और सुरक्षित स्कूटर प्रदान करना था जो नई तकनीक और सुविधाओं से लैस है। वहीं, जो लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर स्विच करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है।”
Okaya Faast F3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें इस ई-स्कूटर के शानदार फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को रिवर्स मोड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और पार्किंग मोड जैसे कई फीचर मिलेंगे। वहीं, स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर मौजूद है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुई सस्ती बैटरी वाली बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 130KM से ज्यादा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली लिथियम-आयन LFP बैटरी को वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाया गया है, जिससे इसकी लाइफ बढ़ जाती है। वहीं, इस स्कूटर में 2500W मोटर और 3.53 kWh की डुअल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर स्कूटर से 125 किमी की रेंज प्राप्त की जा सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है। हालांकि, यह स्पीड लोडिंग कैपेसिटी पर निर्भर करती है। कंपनी ने स्कूटर में तीन राइड मोड-इको, सिटी और स्पोर्ट्स दिए हैं। वहीं, Faast F3 में इसमें एंटी-थेफ्ट फीचर मिलता है।