एंर्जी स्टोरेज टेक ब्रांड OKAYA ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया इ-स्कूटर पेश किया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर FREEDUM नाम के साथ लॉन्च हुआ है जिसे कंपनी ने 100 प्रतिशत Made In India electric vehicle बताया है। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही एक और नया Electric Scooter लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के अधिकारी ने जानकारी दी है कि Okaya का अपकमिंग ई-स्कूटर हाई-स्पीड Electric Scooter को पेश करेगा।
जानें कब होगा लॉन्च
कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि दिवाली से पहले Okaya को नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी इस बारे में जानकारी देगी। इसे भी पढ़ें: Aventose Energy अगले महीने लॉन्च करेगा नया S110 Electric Scooter, एक बार चार्जिंग में चलेगा 100 km
OKAYA E-SCOOTER
OKAYA ने पिछले हफ्ते अपने नए ई-स्कूटर को दो मॉडल्स-FREEDUM LI-2 और FREEDUM LA-2 नाम के साथ पेश किया था। दोनों ही स्कूटर 250वॉट BLDC Hub Motor की पावर से लैस हैं। एक बार के चार्ज में LI-2 मॉडल जहां 70 से 80 किलोमीटर तक चल सकता है वहीं LA-2 को 50 से 60 किलोमीटर तक की रफ्तार भर सकता है। इन दोनों ही मॉडल्स पर ग्राहकों को 25Kmph की टॉप स्पीड प्राप्त होगी।
FREEDUM LI-2 मॉडल में 48V 30Ah Lithium बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने में अधिकतम 5 घंटे का वक्त लेती है। वहीं दूसरी ओर FREEDUM LA-2 मॉडल को फुल चार्ज करने में 8 से 10 घंटे तक का समय लगेगा। ओकाया ने अपने इस नए E-Scooter को Wheel Lock, Antitheft Alarm के साथ ही Regenerative Braking System और Forward/Reverse Mode जैसे फीचर्स ये लैस किया है। इसे भी पढ़ें: बिना Driving License के इंडिया में चलाएं ये Electric Scooters, नहीं कटेगा चालान
भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा रहा है। माना जा रहा है कि ओकाया के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा बजाज चेतक और हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स से होगा। आपको बता दें कि कीमत और फीचर्स के मामले में इन सभी स्कूटर्स में अंतर है।
Jo bol diya osko pura karna hamara kartavvey hia
ये देशी कंपनी लॉन्च करेगी हाई-स्पीड में दौड़ने वाला Electric Scooter, मिनटों में होगा लंबा सफर तय!
Ye iski heading hai
और
अंदर लिख रखा है टॉप स्पीड 25 kmph होगी
क्या दोगला रवैया है