Okinawa Okhi 90 electric scooter को इंडिया में 24 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है। लेकिन, यह स्कूटर लॉन्च से पहले कंपनी द्वारा लगातार टीज किया जा रहा है, जिससे इस ई-स्कूटर की जानकारी सामने आ रही है। वहीं, एक बार फिर कंपनी ने Okinawa Okhi 90 प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फिर से टीज किया है। ओकिनावा ने इस बार स्कूटर के पिछले हिस्से, विशेष रूप से स्विंग आर्म असेंबली और रियर टायर को दिखा रहा है। माना जा रहा है कि प्रीमिय इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट एंट्री करने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टक्कर इंडिया में पहले से मौजूद Ola S1 Pro, Ather 450x, Bajaj Chetak, Bounce Infinity E1, Simple One और TVS i-Qube से हो सकती है।
Okinawa Oki90
अपकमिंग ओकिनावा ओखी 90 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे लेकर इंटरनेट पर काफी समय से चर्चा हो रही है। कंपनी ने लॉन्च से पहले स्कूटर के टीजर वीडियो जारी करने के लिए सोशल मीडिया अभियानों का सहारा लिया है। इस बार ओखी 90 के टीजर से स्कूटर के पिछले हिस्से का पता चलता है। वीडियो में एक बॉक्स सेक्शन कस्टम स्विंग आर्म और एक रियर डिस्क ब्रेक सेट अप की जानकारी सामने आई है। टीजर से यह भी पता चलता है कि ई-स्कूटर में बॉडी-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी और बेल्ट ड्राइव सिस्टम के जरिए रियर व्हील तक पावर पहुंचाई जाएगी। यह हब-आधारित सेट-अप को नहीं अपनाएगा जैसा कि भारत और विदेशों में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इसे भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में चलेगा 100 किलोमीटर! भारत में लॉन्च हुआ यह शानदार Electric Scooter, प्राइस Activa से भी कम
Prepare to speed up your life,
Because Slow never got anyone excited.
Prepare to #PowertheChange.
Stay Tuned.#ComingSoon
.
.
.
.
.
.#YehESahiHai #DeshKaEV #PowertheChange #OkinawaScooters #BestEvScooter #BestEScooterInIndia #MakeInIndia #TheFutureIsElectric #escooters pic.twitter.com/nsi9URBFf8— Okinawa Autotech (@OkinawaAutotech) March 13, 2022
Okinawa Oki90 का डिजाइन
कुछ समय पहले लीक हुई तस्वीरों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन सामने आया था। डिजाइन पारंपरिक डिजाइनों से हटकर थोड़ा स्पोर्टी लग रहा था और अप्रिलिया के स्पोर्टी स्कूटर जैसा दिखाई दिया था। इसमें सिंगल-पीस सीट है जिसमें पिलर थोड़ा ऊपर उठा हुआ है, चंकी सिल्वर-फिनिश्ड ग्रैब रेल है जो लगेज बे बनाती है, और एक चौड़ा और चिकना रियर टेल लैंप होगा। वहीं, इसमें लगभग 15 इंच के अलॉय रिम्स होंगे जो कि राइड और हैंडलिंग अनुभव अच्छा बनाएंगे। इसे भी पढ़ें: धाकड़ माइलेज और गजब फीचर्स वाले 5 सस्ते Electric Scooters, कीमत 34,899 रुपए से शुरू
लेटेस्ट वीडियो
Okinawa Oki90 फीचर्स
Okinawa Oki90 में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, डुअल शॉक रियर सस्पेंशन, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, ABS / CBS अपेक्षित, रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा है। ओकिनावा ओकी90 में 150-180 किमी की रेंज और सेगमेंट बेंचमार्क को देखते हुए 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड होने की संभावना है। Okinawa Oki90 को ब्लूटूथ-कनेक्शन के साथ पूरी तरह से डिजिटल MID, ऑनबोर्ड eSIM के माध्यम से कनेक्टेड फीचर्स, जिओ-फेंसिंग, नेविगेशन, डायग्नोस्टिक्स और राइडिंग मोड्स से लैस होगी।