OLA Electric Car Launch India: पिछले साल 15 अगस्त को OLA electric scooter को पेश किए जाने के कुछ समय बाद से ही ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल हिंट दे रहे हैं कि कंपनी जल्द अपनी ईवी रेंज को आगे बढ़ाते हुए OLA Electric Car को भी लॉन्च करेगी। वहीं, इसके भाविश अग्रवाल ने यह भी बताया था कि कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार (Electric Car and Electric Car) क्षेत्र में एंट्री करने पर विचार कर रही है। वहीं, अब ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपकमिंग ओला प्रोडक्ट को लेकर एक टीजर जारी किया है, जिससे साफ हो गया है कि ओला इलेक्ट्रिक भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी का अगला प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक कार होगी।
OLA Electric Car होगी लॉन्च!
आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने गुरुवार देर रात यह अहम ऐलान किया। भाविश अग्रवाल ने ट्विटर शेयर करते हुए लिखा “इस 15 अगस्त को एक नए प्रॉडक्ट की घोषणा करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। इस दौरान हम अपने बिग फ्यूचर प्लान भी शेयर करेंगे।” ओला इलेक्ट्रिक को केंद्र सरकार की पीएलआई योजना में भी शामिल किया गया है, जो ईवी निर्माता को भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी बनाने के लिए लिथियम-आयन सेल पर काम करने की परमिशन देगा। इसे भी पढ़ें: Upcoming Electric Car in August: भारत में दस्तक देने वाली हैं ये बैटरी वाली कार, सिंगल चार्ज में मिलेगी लंबी रेंज
Super excited to announce a new product this 15th August!
Will also share more about our BIG future plans!!
Do watch the livestream. Sharing time and link soon. pic.twitter.com/mqWcilqoFW
— Bhavish Aggarwal (@bhash) August 4, 2022
ऐसा होगा ओला इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन
कुछ समय पहले सामने आए टीजर वीडियो के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक होगा। माना जा रहा है कि इसमें नए व लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही लंबी रेंज भी दी जाएगी। ओला इलेक्ट्रिक कार में स्लीक एलईडी हेडलैंप्स, स्लॉपी विंडशील्ड और स्पोर्टी अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे। वहीं, फ्रंट ग्रिल्स और डोर हैंडल्स का अभाव देखने को मिल सकता है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल भाविश अग्रवाल ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट इमेज शेयर किया था।
अगर पहले शेयर की गई तस्वीरों की बात करें तो ई-कार में एलईडी लाइट्स के अलावा इस कार के कॉम्पैक्ट साइज केबिन में पेश किए जाने का अनुमान है। कार के साथ टैबलेट जैसा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी जा सकती है। वहीं, इसके अलावा कार को स्पोर्टी सीट्स और 360-डिग्री कांच का पैनल मिलने की उम्मीद की जा रही है जो केबिन को काफी जगह वाला दिखाता है। कंपनी कार को स्पोर्टी अलाव व्हील्स दे सकती है। इसे भी पढ़ें: इस दिन आ रही है Xiaomi Electric Car, कार बाजार में मचेगा हंगामा
Ola EV cars और सस्ता बैटरी वाला स्कूटर जल्द होगा लॉन्च
गौरतलब है कि 19 जून को तमिलनाडु स्थित ओला फ्यूचरफैक्ट्री में सभी ग्राहकों को बुलाने और फैक्ट्री विजिट कराने के मौके पर कंपनी ने इस कार के टीजर को जारी किया था। वहीं, दूसरी ओर 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव तौर पर टिप्सटर Yogesh Brar ने जानकारी दी थी कि कंपनी दो Ev मॉडल पर काम कर रही है, जिसमें एक SUV और दूसरी sedan होगी। इन कार को 2023 के आखिर तक इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी एक सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने की तैयारी में भी है।