अगर आप ओला इलेक्ट्रिक के बैटरी वाली स्कूटी को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको जानकार खुशी होगी कि कंपनी ने कुछ समय पहले ही देश के 11 शहरों में 14 नए एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किए हैं, जहां Electric Scooter को खरीदने से पहले जाकर देखा जा सकता है। वहीं, बड़ी बात यह है कि कंपनी ने दिवाली के दौरान पेश किए फेस्टिव सीजन ऑफर (OLA Electric Discount Offer) को 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया है। इसका मतलब इस ऑफर के तहत ग्राहक ओला एस1 प्रो को 10,000 रुपये तक की छूट के साथ चुनिंदा एक्सपीरियंस सेंटर के माध्यम से 7-दिन की डिलीवरी के साथ खरीद सकते हैं।
इन शहरों में खुले एक्सपीरिंयस सेंटर
आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एक्सपीरियंस सेंटर की मदद से पूरे भारत में 1 लाख से ज्यादा ग्राहक टेस्ट राइड देती है। वहीं, कंपनी ने बैंगलोर में 3, पुणे में 2 और अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, दिल्ली, हैदराबाद, कोटा, नागपुर, रांची और वडोदरा में एक-एक एक्सपीरियंस सेंटर खोले हैं। इसे भी पढ़ें: Ola Electric Bike की कर लो तैयारी! फुल चार्ज में देगी इतने KM की रेंज
ओला एक्सीपिरयंस सेंटर के बेनिफिट्स
अगर आप सोच रहे हैं कि एक्सीपिरंयस सेंटर के क्या लाभ हैं तो आपको बता दें कि इन सेंटर के जरिए आप ओला की ईवी टेक्नोलॉजी को चेक कर सकते हैं। वहीं, स्कूटर से जुड़ी कोई भी जानकारी स्टोर में मौजूद कंपनी के अधिकारी से ले सकते हैं। इतना ही नहीं ग्राहक S1 और S1 Pro की टेस्ट राइड का लाभ उठा सकते हैं, जिससे ग्राहक खरीदने से पहले संतुष्ट हो जाएगा कि ई-स्कूटर चलने में कैसा है। साथ ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर फाइनेंस से जुड़ी जरूरी जानकारी भी मिल जाएगी। इसे भी पढ़ें: Ola S1 Pro vs Vida V1 Pro: जानें किस बैटरी वाली स्कूटी में ज्यादा दम
OLA Electric Scooter के नाम पर हो रहा फ्रॉड
आपको बता दें कि OLA Scooter की बुकिंग के नाम पर फ्रॉड भी हो रहा है। दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि साइबर ठगों ने अब तक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने के नाम पर कई ग्राहकों को अपना शिकार बनाना शुरु कर दिया है। इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।