OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले साल कई रिपोर्ट्स में कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि Ola S1 Pro स्कूटर के अचानक फ्रंट सस्पेंशन टूटने से इतना बड़ा हादसा हुआ कि महिला सवार को गंभीर चोट आई और वह उसे ICU में भर्ती कराया गया। इस घटना की जानकारी महिला के पति समकित परमार ने दी।
35 की स्पीड पर था ई-स्कूटर
समकित परमार ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। समकित के पोस्ट के अनुसार रात करीब सवा नौ बजे उनकी पत्नी 35 किमी/घंटा की रफ्तार से ई-स्कूटर चला रही थीं। लेकिन, अचानक आगे का पहिया स्कूटर से अलग हो गया। इस कार स्कूटी महिला तेजी से सड़क पर गिरी जिससे उनके चेहरे व सिर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल अभी वह ICU में भर्ती है।
Yestrday a horrific incident took place with my wife. She was riding her @OlaElectric at 9.15pm at a speed of about 35kmph when her front wheel just broke out of the suspension.She was thrown away in front and is in the ICU facing severe injuries. Who is responsible?@bhash pic.twitter.com/Ko8fmkiNGL
— Samkit Parmar (@SamkitP21) January 22, 2023
समकित परमार ने Ola Electric और Ola Electric के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल को भी अपने पोस्ट में टैग किया था। वहीं, समकित ने एक ट्विट यूजर के सवाल में जवाब दिया कि ओला टीम दुर्घटना का मुआयना करने और निरीक्षण करने आई थी और बाइक ले गई। उन्होंने कहा कि वे बाइक वापस कर देंगे और दे देंगे लेकिन हमने कहा है कि हमें बाइक नहीं चाहिए बस बाइक की कीमत हमें वापस कर दो। साथ ही आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब इस प्रकार की धटना सामने आई हो। वहीं, Ola आमतौर पर ऐसे हादसों में वाहन की स्पीड और अन्य डाटा के साथ अपडेट करती है।
दूसरे लोग भी कर रहे ओला की शिकायत, नीचे देखें ट्विट
— Hanuman Choudhary (@KarwasraHanu) January 22, 2023
— hEmAnT (@hemant_k_patil) January 22, 2023
Hope she will have a speedy recovery 🙏
If you look at these two images we can clearly see a similar weak point.
The Ola People should really look into this. pic.twitter.com/AoMYpDMMCq— Dhananjay (@Dj_1277) January 22, 2023
Not new! pic.twitter.com/JEb3L3TfjR
— Sanket (@Sanket_Patel3) January 23, 2023