Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में उतारने के बाद भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली कंपनी भारत में अब अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने के लिए तैयार है। भरतीय टिपस्टर योगेश ब्रार द्वारा 91mobiles के साथ साझा की गई जानकारी के अनुसार, अलग-अलग फीचर्स और रेंज साथ तीन Ola electric bikes को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा ई-बाइक्स को ओला ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड’, ओला परफॉर्मेक्स और ओला रेंजर नाम से उतारा जाने वाला है। वहीं, बताया गया है कि ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड’ ओला इलेक्ट्रिक बाइक तीनों में से सबसे प्रीमियम होगी, जिसमें सबसे ज्यादा रेंज और 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की टॉप स्पीड होगी।
OLA Electric Bike
इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 85,000 रुपये जितनी कम हो सकती है, लेकिन बराड़ का दावा है कि इस खबर को लीक की तरह लिया जाना चाहिए क्योंकि उनकी वास्तविक कीमत अलग-अलग हो सकती है। आइए आगे आपको अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक्स की रेंज, टॉप स्पीड और अनुमानित कीमत के बारे में बताते हैं।
Ola electric bikes specifications और price
- Ola Out of the World: ओला ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड’ की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर 174 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इलेक्ट्रिक बाइक के 110 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, इस मॉडल का केवल एक वेरिएंट में पेश किया जाएगा। वहीं, इसकी कीमत लगभग 1,50,000 रुपये हो सकती है। इस ई-बाइक ADAS भी होगा।
- Ola Peformax: ओला परफॉर्मेक्स की बात करें तो यह तीन वेरिएंट्स के साथ एक मिड-रेंज ऑफरिंग ई-बाइक होगा। इसके एंट्री-लेवल वैरिएंट में 91 किमी रेंज और 93 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। वहीं, वेरिएंट की कीमत 1,05,000 रुपये हो सकती है। इसी मॉडल का दूसरा वेरिएंट 133 किमी रेंज और 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ उपलब्ध होगा। इसका प्राइस 1,15,000 रुपये के आस-पास हो सकता है। टॉप/प्रीमियम ओला परफॉर्मेक्स वेरिएंट की कीमत 174 किमी रेंज और 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। साथ ही इसका प्राइस 1,25,000 रुपये हो सकता है।
- Ola Ranger: ओला रेंजर लाइनअप में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक होगी। इसका प्राइस 85,000 रुपये से शुरू होकर 1,05,000 रुपये तक जाने की संभावना है। यह बाइक भी मॉडल तीन वेरिएंट में भी आएगा, जिसमें बेस वेरिएंट पर 80 किमी 91 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड होगी। मिड वेरिएंट, जिसकी कीमत 95,000 रुपये हो सकती है, 117 किमी रेंज और 91 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगा, जबकि प्रीमियम वेरिएंट में 153 किमी रेंज और 91 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड होगी।
Ola electric bikes launch date
Exciting product announcements on 9th Feb, 2 PM. Stay tuned! pic.twitter.com/j5Lotq1Uql
— Bhavish Aggarwal (@bhash) January 31, 2023
हालांकि, अभी भारत में ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स की लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, कंपनी ने 9 फरवरी को कुछ बड़ा करने के बारे में जानकारी दी है। हालांकि, बराड़ का दावा है कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन को दिखाने जा रही है।