इजराइली ऑटोमोटिव कंपनी City Transformer ने फोल्डेबल कारों को इमरजेंसी हेल्थ सर्विस में शामिल करने के लिए इजराइल के एक स्टार्टअप United Hatzalah के साथ साझेेदारी की है। अगर सबकुछ ठीक रहा और समय पर हुआ तो फोल्डेबल कार चलाने वाला इजराइल पहला देश हो सकता है। वहीं, बात करें Foldable Electric Car की तो इसे जगह के मुताबिक Fold किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं को अब उन स्थानों तक भी आसानी से पहुंचाया जा सकता है जहां जगह की कमी के कारण अन्य वाहन नहीं जा सकते हैं।
पार्किंग होगी आसान
द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल को यूनाइटेड हटज़ाला के उपाध्यक्ष डोव मैसेल ने जानकारी दी कि हटज़ाला सिटी ट्रांसफॉर्मर के साथ नई कारों के विकास की प्लानिंग पर काम कर रहा है। वहीं, खबर के अनुसार कार के चालक को आसान पार्किंग और ट्रैफिक के समय आसान ड्राइविंग का अनुभव उपलब्ध कराएगी। 2014 में स्थापित City Transformer कंपनी ने CT-1 इलेक्ट्रिक कार तैयार की है। अगर कार की बात करें तो 2.49 मीटर लंबी और 1.4 मीटर चौड़ी है। इसे भी पढ़ें: देखें India की पहली Electric Car, 1993 में हुई थी लॉन्च और नाम था Lovebird, भारतीय कंपनी ने ही किया था निर्माण
ऐसे फोल्ड होगी यह कार
अपने व्हीलबेस को एक मीटर तक फोल्ड कर सकती है. इसमें एक ड्राइवर और एक व्यक्ति के बैठने की जगह है। जगह कम होने पर इसके व्हीलबेस फोल्ड किया जा सकता है, लेकिन व्हीलबेस फोल्ड होने के बाद भी केबिन के आकार में कोई बदलाव नहीं होता है। इसे भी पढ़ें: अब Electric Car से बिना टेंशन जाएं Leh Ladakh, इस कंपनी ने लगाए 1 या 2 नहीं पूरे 18 चार्जिंग स्टेशन
रेंज और टॉप स्पीड
फोल्ड होने बाद भी यह कार 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है, जबकि सामान्य स्थिति में इसकी स्पीड यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है। इसके अलावा एक बार चार्ज करने पर यह Electric Car 100 से 150 किलोमीटर तक जा सकती है।