अब स्पेस में Elon Musk की कंपनी को चुनौती देगी ये देसी कंपनी, Airtel से है ये रिलेशन

Elon Musk को स्पेस में टक्कर देने के लिए One Web भी रेस में शामिल हो गई है जो कि देसी कंपनी होने के साथ ही Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल का वेंचर है। मस्क की स्टारलिंक (Starlink) की तरह वनवेब भी सैटेलाइट इंटरनेट (Satellite Internet) सर्विस मुहैया कराने जा रही है। इसके लिए वनवेब ने इसरो से हाथ मिलाया है। वहीं, इस साझेदार के साथ ही सुनील मित्तल ने कहा कि वास्तव में नए युग का स्पेस रेस शुरू हो चुका है। साथ ही मित्तल ने कहा कि हमारी योजना 2022 मध्य से वनवेब सैटेलाइट के जरिए देश में कनेक्टिविटी सेवा देना शुरू करने की है।

व्हीकल मार्क-3 रॉकेट होगा लॉन्च

मित्तल ने कहा कि वनवेब पहली ग्राहक होगी जो भारतीय अंतरिक्ष बाजार में व्यावसायिक स्थिति लाना शुरू करेगी।’ मित्तल ने कहा, भारतीय जमीन से सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए वनवेब इसरो के जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क-3 रॉकेट का उपयोग करेगी। इसके अलावा भारती ग्रुप की यह स्पेस कंपनी इसरो के स्वदेशी रॉकेट पीएसएलवी (PSLV) और जीएसएलवी (GSLV) से उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगी। कंपनी भारतीय जमीन से उपग्रह लांच करने के लिए इसरो के भारी-भरकम रॉकेट जीएसएलवी 3 का भी इस्तेमाल करेगी।

सुनिल मित्तल ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि इस पहल से अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक एशिया में इसरो के दरवाजे पर आएंगे। हमारे आगे महान भविष्य है। प्रधानमंत्री हमें रास्ता दिखा रहे हैं।’ वर्तमान में वनवेब के अंतरिक्ष में 322 सैटेलाइट हैं।

वनवेब भारत की पहली प्राइवेट कंपनी

आपको बता दें कि वनवेब भारत की पहली प्राइवेट कंपनी है, जो इस रेस में उतरी है। इस बारे में सुनील मित्तल ने कहा कि अगले तीन से पांच साल में स्पेस इंडस्ट्री में नाटकीय बदलाव आएंगे। वनवेब में पैसे लगाकर मेरी कंपनी भारती एयरटेल भी इस रेस में उतर चुकी है और तेजी से आगे बढ़ रही है। हालांकि, अभी दूसरी कंपनी जैसे रिलायंस जियो की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY