OnePlus इन दिनों अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 सीरीज पर काम कर रहा है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन चीन में जनवरी या फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस सीरीज का ग्लोबल लॉन्च अप्रैल महीने में किया जाएगा। वनप्लस के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स को लेकर पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब चीन के पॉपुलर टिपस्टर Digital Chat Station ने अपकमिंग OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं।
OnePlus 10 Pro में मिलेगा सबसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
रूमर्स की माने तो OnePlus के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 125W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। हालांकि इस बार ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। Digital Chat Station के मुताबिक, OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। हालांकि यह वनप्लस के किसी भी स्मार्टफोन को मिलने वाला अब तक का सबसे फास्ट चार्ज सपोर्ट है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में OnePlus 9 Pro की तरह 50W चार्ज का सपोर्ट भी दिया जाएगा।
Digital Chat Station ने कंफर्म किया है कि इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का Curved LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। वनप्लस का यह फोन Android 12 पर आधारित ColorOS पर रन करेगा। खबरों की माने तो कंपनी ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को OxygenOS के साथ ही पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab S8 Ultra में होगा डुअल फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप, लॉन्च से पहले सभी स्पेसिफिकेशन हुई लीक
कैमरा की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिन्हें Hasselblad ट्यून करेगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का होगा जिसके साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 8MP ऑक्सेलरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 32MP का पंच होल कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस के इस फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस का यह फोन 5,000mAh बैटरी और IP68 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा। OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर आप क्या सोचते हैं हमें कमेंट कर ज़रूर बताए। यह भी पढ़ें : Realme GT 2 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द होगी इंडिया में एंट्री