OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite 5G इस दिन हो रहे हैं लॉन्च, जानें इन फोंस के बारे में सबकुछ

OnePlus 10R स्मार्टफ़ोन को 150W फ़ास्ट चार्जिंग और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन को 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा।

वनप्लस ने आख़िरकार कंफर्म कर दिया है कि OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite 5G भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च किए जाएगा। वनप्लस ने एक पोस्टर शेयर कर यह जानकारी शेयर की है। OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite 5G फिलहाल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं किए हैं। वनप्लस ने लॉन्च से पहले OnePlus 10R और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स टीज किए हैं। यहां हम आपको वनप्लस के दोनों अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus 10R और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite 5G का काफ़ी लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था। कंपनी ने इन दिनों स्मार्टफ़ोन के इंडिया लॉन्च की कंफर्म करते हुए बताया कि वनप्लस के ये दोनों धमाकेदार फ़ोन 28 अप्रैल को लॉन्च किए जाएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि OnePlus 10R स्मार्टफ़ोन को 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही लीक रिपोर्ट्स की माने तो OnePlus 10R स्मार्टफ़ोन को कंपनी चीन में OnePlus Ace के नाम से लॉन्च कर सकता है। यहां हम आपको OnePlus 10R और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बार में बता रहे हैं।

OnePlus 10R

वनप्लस का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 10R स्मार्टफोन भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस ने लॉन्च से पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर एक माइक्रोसाइट लाइव कर इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है। यहां हम आपको वनप्लस 10 आर स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल से आपको बता रहे हैं।

OnePlus 10R के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

OnePlus 10R स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने कंफर्म किया है कि वनप्लस का यह स्मार्टफोन 150W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वनप्लस का यह स्मार्टफोन सिस्टर कंपनी रियलमी के Realme GT Neo 3 का रिब्रांड वर्जन होगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 4500 mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि वनप्लस रियलमी की तरह इस फोन का 5000 mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाला वेरिएंट भी लॉन्च करेगा या नहीं।

OnePlus Ace will launch on April 21, check specifications and features

OnePlus 10R प्रोसेसर

वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही फ़ोन के फ़्रंट में सेल्फ़ी कैमरा के लिए पंच होल कैमरा कटआउट दिया जाएगा। फ़ोन के टॉप सेंटर में पंच होल कटआउट दिया जाएगा। OnePlus 10R स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह MediaTek Dimensity 8100 SoC के साथ पेश किया जाएगा। हमारा मानना है कि वनप्लस का यह स्मार्टफोन 8GB और 12GB RAM ऑप्शन और 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

OnePlus 10R कैमरा

OnePlus 10R स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इस फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। यह कैमरा Sony IMX766 सेंसर होगा। प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ फोन के रियर पैनल में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर नहीं दिया जाएगा।

OnePlus 10R की कीमत

OnePlus 10R स्मार्टफोन OnePlus 9R का सक्सेसर है। इस फोन को भारत में 40,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। फिलहाल वनप्लस भारत में OnePlus 9RT स्मार्टफोन को 42,999 रुपये की कीमत में सेल कर रहा है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

वनप्लस ने कंफर्म कर दिया है कि OnePlus 10R स्मार्टफोन के साथ कंपनी भारत में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को भी लॉन्च करेगा। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर कंफर्म किए हैं। यहां हम आपको वनप्लस के अपकमिंग नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म करते हुए वनप्लस ने बताया कि यह स्मार्टफ़ोन 5000 mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया जाएगा। 91Mobiles ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन ब्लैक और जेड फ़ॉग कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

OnePlus Ace will launch on April 21, check specifications and features

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G प्रोसेसर

वनप्लस का अपकमिंग नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 695 SoC और 8GB तक की रैम के साथ पेश किया जाएगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 6.58-इंच के Full HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कैमरा

वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 2MP के दो कैमरा सेंसर दिये जाएंगे। ये दो कैमरा सेंसर – डेप्थ और माइक्रो फोटोग्राफी सेंसर हैं। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Oppo F21 Pro 5G स्मार्टफोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर, 4500mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्ज के साथ लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कीमत

वनप्लस का अपकमिंग अफोर्डेबल OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में 25,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया गया था। कंपनी भारत में इस रेंज में पहले ही स्मार्टफोन बेच रही है। यहीं कारण है कि OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन को भारत में 23,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा और Snapdragon 7 Gen 1 SoC के साथ OPPO Reno 8 मचाएगा धमाल, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Realme GT 2 Pro

LEAVE A REPLY