वनप्लस ने किया शक्ति प्रदर्शन, इंडिया में लॉन्च हुआ पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स वाला OnePlus 10R स्मार्टफोन

OnePlus 10R

वनप्लस ने आज इंडिया में अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बेहद ही ताकतवर फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स से लैस मोबाइल फोन OnePlus 10R भारत में लॉन्च कर दिया है। 12GB RAM और 5G Processor की पावर वाला यह स्मार्टफोन 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नेलॉजी सपोर्ट करता है जो मिनटों में ही फोन को फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है। इंडिया में वनप्लस 10आर के दो मॉडल लाए गए हैं जो स्टाईलिश लुक व डिजाईन सपोर्ट करते हैं। आगे OnePlus 10R के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस व सेल के जुड़ी जानकारी दी गई है।

OnePlus 10R का डिजाईन

OnePlus 10R india price features specifications sale discount offer

वनप्लस 10आर स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर पेश किया गया है। स्क्रीन के तीन किनारे पूरी तरह से बॉडी ऐज से मिले हुए हैं वहीं नीचे की ओर बेहद मामूली सा चिन पार्ट दिखाई दे रहा है। यह वनप्लस मोबाइल फ्लेट साईड्स सपोर्ट करता है जो 8.17एमएम स्लीम है तथा बेहतरीन ग्रिप प्रदान करता है। OnePlus 10R की डायमेंशन 163.3×75.5×8.2एमएम और वजन 186 ग्राम है। इंडियन मार्केट में इस नए वनप्लस फोन ने Sierra Black और Forest Green कलर में एंट्री ली है।

OnePlus 10R की डिसप्ले

OnePlus 10R india price features specifications sale discount offer

वनप्लस 10आर स्मार्टफोन 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 2412 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की लार्ज डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन फ्यूड एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 720हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 1000हर्ट्ज़ रिस्पांस रेट सपोर्ट करती है। वनप्लस 10आर स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और इस फोन की स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। यह डिसप्ले 394पीपीआई, 10बिट कलर 
और एचडीआर10+ जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

OnePlus 10R का प्रोसेसर

OnePlus 10R india price features specifications sale discount offer

वनप्लस 10आर स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 12 पर लॉन्च किया गया है जो आक्सिजन ओएस 12.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.85गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 8100 मैक्स चिपसेट दिया गया है। मीडियाटेक एपीयू 580 इस फोन को एआई पावर प्रदान करता है वहीं माली-जी610 जीपीयू ग्राफिक्स स्ट्रान्ग बनाता है। वनप्लस ने अपने नए फोन को 3D Passive Cooling System और HyperBoost Gaming Engine से लैसकर बाजार में उतारा है।

OnePlus 10R का कैमरा

OnePlus 10R india price features specifications sale discount offer

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 10आर स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स766 प्राइमरी ​सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 10R स्मार्टफोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus 10R की बैटरी

OnePlus 10R india price features specifications sale discount offer

इंडियन मार्केट में वनप्लस 10आर के दो मॉडल बिकेंगे। एक में जहां 80W SUPERVOOC से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है वहीं दूसरा मॉडल 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फोन को सिर्फ 3 मिनट में ही 1 से 30 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखती है तथा 17 मिनट में ही फोन फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं 80W SUPERVOOC मॉडल 32 मिनट में ही 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

OnePlus 10R India price

OnePlus 10R india price features specifications sale discount offer

OnePlus 10R तीन वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हुआ है। 80W SUPERVOOC वाले मॉडल में 8GB RAM + 128GB RAM Storage वेरिएंट का प्राइस 38,999 रुपये है और 12GB RAM + 256GB RAM Storage वेरिएंट 42,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीं दूसरी ओर 150W SuperVOOC OnePlus 10R Endurance Edition को 12GB RAM + 256GB RAM Storage पर बाजार में उतारा गया है जिसका प्राइस 43,999 रुपये है। यह फोन 4 मई से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

LEAVE A REPLY