OnePlus 11 हुआ इंडिया में लॉन्च, 16GB RAM और 100W SuperVOOC के साथ मिलेगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर!

Highlights
  • OnePlus 11 5G 16GB RAM के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ है।
  • फोन में Cryo-velocity VC Cooling System और RAM-Vita टेक्नोलॉजी दी गई है।
  • वनप्लस 11 5जी फोन Snapdragon 8 Gen 2 पर रन करता है।

OnePlus 11 5G Launch: वनप्लस ने आज अपने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए कंपनी का सबसे लेटेस्ट और पावरफुल स्मार्टफोन वनप्लस 11 5जी इंडिया में लॉन्च कर दिया है। 16GB RAM और Snapdragon 8 Gen 2 की पावर से लैस यह मोबाइल कई एडवांस फीचर्स से लैस है। फोन का कैमरा सेग्मेंट बेहद तगड़ा बनाया गया है और लार्ज बैटरी व फास्ट चार्जिंग तकनीक इसकी बड़ी खूबी है। आगे आप इस नए फ्लैगशिप कीलर की स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

OnePlus 11 5G India Launch Price features specifications details

OnePlus 11 5G Price

  • 8GB RAM + 128GB Storage = 56,999 रुपये
  • 16GB RAM + 2568GB Storage = 61,999 रुपये

वनप्लस 11 5जी फोन भारत में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है तथा मोबाइल का बड़ा वेरिएंट 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 56,999 रुपये और 61,999 रुपये है। OnePlus 11 5जी फोन आने वाली 14 फरवरी से इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Upcoming Flagship Phone in 2023

OnePlus 11 5G Specifications

  • 6.7 QHD+ 2K Fluid AMOLED Display
  • 50MP + 48MP + 32MP Rear Camera
  • 16GB RAM + 256GB storage
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
  • 100W SuperVOOC Charging

OnePlus 11 5G India Launch Price features specifications details

OnePlus 11 5G Display

वनप्लस 11 5जी फोन 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जिसमें 3216 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह फोन स्क्रीन एनटीपीओ सुपर फ्ल्यूड एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1000हर्ट्ज़ टच रिस्पांस रेट सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस इस स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

how to watch OnePlus 11 5G launch event

OnePlus 11 5G Camera

इस वनप्लस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाले 32MP Sony IMX709 पोर्टरेट टेली लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए वनप्लस 11 5जी फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16MP Sony IMX471 सेंसर दिया गया है जो इलेक्ट्रॉनिक ईमेल स्टेबलाइज़ेशन तकनीक से लैस है।

OnePlus 11 5G India Launch Price features specifications details

OnePlus 11 5G Performance

वनप्लस 11 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। गेमिंग के लिए फोन को हायपरबूस्ट गेमिंग इंजन से लैस किया गया है। यह वनप्लस मोबाइल LPDDR5X RAM और UFS4.0 storage तकनीक पर काम करता है।

OnePlus 11 5G India Launch Price features specifications details

OnePlus 11 5G Battery

वनप्लस 11 5जी फोन को लंबा बैकअप प्रदान करने के लिए इसे 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर भारतीय बाजार में उतारा गया है। बैटरी लाइफ को लंबे समय तक फिट रखने के लिए इसे बैटरी हेल्थ इंजन तकनीक से लैस किया गया है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने अपने अपने फ्लैगशिप फोन को 100वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया हैै।

LEAVE A REPLY