OnePlus ने आखिरकार OnePlus 11 5G के इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। वनप्लस होम मार्केट चीन में इस फोन को 4 जनवरी को लॉन्च कर चुका है। वनप्लस का इस साल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होगा। कोरोना महामारी के बाद वनप्लस का यह पहला ऑफलाइन इवेंट है। वनप्लस इस इवेंट में वनप्लस फैन्स को इन्वाइट कर रहा है। वनप्लस के इस इवेंट के टिकट Paytm Insider से खरीदे जा सकते हैं।
OnePlus के CEO ने ट्वीट कर बताया कि इस स्मार्टफोन को चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। वनप्लस का यह पहला फोन है जिसे कंपनी चार साल तक अपडेट देगी। लॉन्च से ठीक पहले अमेजन लिस्टिंग से पता चला है कि OnePlus 11 के प्री-ऑर्डर 7 फ़रवरी से शुरू होंगे।
We’re adding another dimension to Fast and Smooth. The #OnePlus11 is our first flagship supporting 4 years of Android versions and 5 years of security updates.
Fast, smooth and truly built to last. pic.twitter.com/f9DDdVcpZN
— Pete Lau (@PeteLau) February 3, 2023
OnePlus 11 की प्री-बुकिंग
OnePlus 11 5G स्मार्टफ़ोन की प्री-ऑर्डर लॉन्च के साथ ही शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Amazon India पर एक टीज़र पोस्टर से पता चलता है कि वनप्लस के इस फ़ोन को 7 फ़रवरी को लॉन्च के साथ ही प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। वनप्लस का यह फ़ोन चीन में पहले ही लॉन्च हो सकता है। यहाँ हम आपको वनप्लस के इस फ़ोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus 11 Specifications
OnePlus 11 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2K है। इसके साथ ही फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो डॉब्ली विजन सपोर्ट, 1300 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ सर्टिफिकेट के साथ आती है। यह भी पढ़ें : 108MP प्राइमरी कैमरा और Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 8T 5G, देखें कीमत
वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित OxygenOS 13 पर रन करता है।
OnePlus 11 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वनप्लस के इस फोन में भी कैमरा के लिए हैजलब्लेड के साथ पार्टनरशिप की है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX890 सेंसर जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो सेंसर मिलता है जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Oppo Reno 8T और Reno 8T 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
OnePlus के इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है, जो पंच होल कटाउट में दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। वनप्लस का यह फोन दो कलर – ब्लैक और ग्रीन में पेश किया गया है।
OnePlus 11 price in India
OnePlus 11 स्मार्टफोन फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन का 16GB रैम और 256GB वेरिएंट भारत में 61,999 रुपये की कीमत में फेश किया जा सकता है। हालांकि फोन का बेस वेरिएंट 8GB RAM रैम के साथ पेश किया जा सकता है।