वनप्लस का नाम उन मोबाइल ब्रांड्स में गिना जाता है जिसने चुनिंदा स्मार्टफोन डिवाईसेज़ के दम पर ही तगड़ी फैन फॉलोइंग प्राप्त की है। इस कंपनी के मोबाइल फोन भारतीय बाजार में खूब पसंद किए जाते हैं तथा अफॉर्डेबल प्राइस पर ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स देने के चलते इसे फ्लैगशिप कीलर भी कहा जाता है। यह कंपनी अब अपनी नंबर सीरीज़ को और आगे बढ़ाते हुए ‘वनप्लस 11 सीरीज़’ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सीरीज़ के तहत OnePlus 11, OnePlus 11 Pro और OnePlus 11R स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं जिनकी स्पेसिफिकेशन्स डिटेल भी इंटरनेट पर सामने आ गई है।
OnePlus 11 Series
वनप्लस 11 सीरीज़ को लेकर कंपनी ने हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन टेक जगत में चर्चा है कि कंपनी अपनी नंबर सीरीज़ में OnePlus 11, OnePlus 11 Pro और OnePlus 11R स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वनप्लस 11 प्रो जहां इस सीरीज़ का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा वहीं वनप्लस 11 तथा वनप्लस 11आर भी शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में उतारे जाएंगे। ताजा लीक में सीरीज़ के बेस मॉडल OnePlus 11 से जुड़ी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है जिनका जिक्र आगे किया गया है।

OnePlus 11 Camera
वनप्लस 11 स्मार्टफोन फोटोग्राफी सेग्मेंट में भी बेहद तगड़ा होने वाला है। लीक की मानें तो यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब कोई स्मार्टफोन 50MP + 48MP + 32MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा। यह भी पढ़ें: 101 रुपये में मिल रहे हैं Vivo Phone, जानें क्या है पूरी स्कीम
OnePlus 11 Specification
वनप्लस 11 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी डिजीटल चैट स्टेशन के माध्यम से सामने आई है। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन 3216 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2के डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो पंच-होल स्टाईल वाली होगी। चर्चा है कि इस मोबाइल फोन में 6.7 इंच की बड़ी एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगी।
OnePlus 11 16 GB RAM पर लॉन्च हो सकता है तथा साथ ही फोन के 12जीबी रैम व 8जीबी रैम वेरिएंट्स भी बाजार में उतारे जा सकते हैं। इसी तरह फोन के 128जीबी तथा 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। वनप्लस 11 सबसे नए एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च होगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 ज़ेन 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए नए वनप्लस फोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।