17 दिसंबर को वनप्लस अपने 9 साल पूरे करने जा रही है। यह कंपनी के लिए बड़े सेलिब्रेशन का दिन होगा और इस मौके को खास बनाने के लिए OnePlus 9th-anniversary conference का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी ने हालांकि कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है कि चर्चा है कि इस कॉन्फ्रेंस के साथ ही वनप्लस 11, 11 प्रो और 11आर स्मार्टफोन भी बाजार में उतारे जा सकते हैं। बता दें कि यह ईवेंट चीन में ही आयोजित होगा। यह भी पढ़ें: 14 हजार की रेंज में लॉन्च हुआ OPPO A58x 5G फोन, मिलेगी 5000mAh battery और 13GB RAM की ताकत
OnePlus 11 Specifications
- 6.7″ क्वॉडएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
- 16GB RAM और 256GB storage
- 50MP + 48MP + 32MP ट्रिपल रियर कैमरा
- 100W fast charging
वनप्लस 11 से जुड़े लीक्स और अन्य रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की क्वॉडएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक की मानें तो यह वनप्लस मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस होगा जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया जाएगा।
OnePlus 11 स्मार्टफोन को एंडरॉयड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13 पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार यह वनप्लस मोबाइल 16जीबी तक की रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा तथा इसमें 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 11 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इस फोन के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 48MP IMX581 अल्ट्रा वाइड लेंस और 32MP IMX709 2x ज़ूम कैमरा दिया जाएगा। मजे की बात है कि ये सभी Hasselblad लेंस होंगे। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन को 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है जो 5,000एमएएच बैटरी से लैस होगा।