वनप्लस 3टी होगा और भी स्मार्ट, मिलेगा नुगट अपडेट

वर्ष 2016 के अंतिम महीने में वनप्लस ने अपना स्मार्टफोन वनप्लस 3टी लॉन्च किया था। कंपनी की ओर से यह स्मार्टफोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित था जो आॅक्सिजन ओएस पर रन करता था। लॉन्चिंग के दौरान ही कंपनी की ओर से कहा गया था कि जल्द ही इसे एंडरॉयड नुगट 7.0 पर अपडेट किया जाएगा और अब नए साल की शुरूवात में ही वनप्लस की ओर से अपना वायदा पूरा कर दिया गया है जिसके बाद वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी एंडरॉयड 7.0 नुगट पर अपडेट हो रहे हैं।

सह-संस्थापक कार्ल पेई ने साल 2016 के ​आखिरी दिन अपने ट्वीटर अकांउट से इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि नए साल से वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी को नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 7.0 नुगट पर अपडेट मिलना शुरू हो जाऐगा। अपडेट के बाद स्मार्टफोन में मल्टी-विंडो व्यू और कस्टम डीपीआई सपोर्ट विजिबल हो जाऐगा तथा फोन में स्टेटस बार आईकन विकल्प नए कस्टमाइ़जेशन के साथ मिलेगा तथा स्मार्टफोन यूजर्स मैसेज की नोटिफिकेशन से ही डायरेक्ट रिप्लाई कर पाऐंगे।

जानें क्यों लाखों फोन पर बंद हुई व्हाट्सऐप की सर्विस

बात की जाए वनप्लस 3टी की स्पेसिफिकेशन्स की तो यह फोन 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी के दो वेरिंएट में उपलब्ध है जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुल एचडी आॅप्टिम एमोलेट स्क्रीन दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर तथा फ्रंट कैमरा दिया गया है।

oneplus-3t_3 91mobiles

यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट के साथ 2.35 गीगाहट्र्ज के कोरयो प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर इंबेडेड है। पावर बैकअप के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्टिड 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

बीएसएनएल ने पेश की 144 रुपये में असीमित कॉल, जियो को मिली चुनौती

भारतीय बाजार में वनप्लस 3टी के 64जीबी वाले वेरिंएट की कीमत 29,999 रुपये तथा 128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है।