वनप्लस ने पिछले साल अपना सबसे ताकतवर स्मार्टफोन वनप्लस 5टी लॉन्च किया था। यह फोन कंपनी द्वारा पेश किया गया पहला बेज़ल लेस स्मार्टफोन है। दमदार होती स्पेसिफिकेशन्स और आर्कषक होते डिजाईन के साथ अब कंपनी का नया फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन वनप्लस 6 भी सामनें आ रहा है। इस फोन का डिजाईन लुक के मामले में एप्पल के आईफोन 10 को कड़ी टक्कर दे रहा है।
आईटीहोम ने अपनी खबर में वनप्लस 5टी की फोटोज़ शेयर की है। इस फोटो में वनप्लस 6 को न सिर्फ फ्रंट पैनल और बैक पैनल से दिखाया गया है बलकि फोन के सेटिंग मैन्यू का भी स्क्रीन शॉट भी लिया गया है। रिपोर्ट में वनप्लस 6 का मॉडल नंबर पी7819 बताया गया है। फोटो में वनप्लस 6 को ऐज़ टू ऐज़ डिसप्ले पर दिखाया गया है। फोन की स्क्रीन बड़ी और बेज़ल लेस है और आईफोन 10 की ही तरह इसके भी उपरी हिस्से पर ‘नोच’ दी गई है।
वनप्लस 6 की फोटो में फोन की बॉडी ग्लास पर बनी दिखाई गई है। फोन के बैक पैनल पर भी आईफोन 10 की तरह वर्टिकल आकार का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है तथा कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल पर दी गई नोच में सेल्फी कैमरा दिया गया जो फेस अनलॉक फीचर से लैस बताया गया है।
इसे कहते हैं बैटरी का बाप, लॉन्च हुआ 16,000एमएएच बैटरी वाला फोन
वनप्लस 6 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन की मैन्यू सेटिंग के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित होगा तथा 6जीबी रैम पर रन करेगा। वहीं फोटो में दिखाए गए फोन में इंटरनल स्टोरेज 64जीबी की दी गई है। लीक के अनुसार इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जाएगा।
आपको बता दें वनप्लस के सीईओ पेटे लाउ ने इस साल की शुरूआत में बताया था कि कंपनी इस साल की दूसरी तिमाही के अंत नें अपना नया स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है। उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस का यह आने वाला फोन वनप्लस 6 ही होगा तो जून या जुलाई महीने में दस्तक देगा।