वनप्लस ने बता दिया है कि 17 मई को कंपनी भारत में अपना नया फ्लैगशिप कीलर स्मार्टफोन वनप्लस 6 लॉन्च करने वाली है। फोन लॉन्च को अभी दो हफ्ते बाकी है और वनप्लस फैन्स और स्मार्टफोन यूजर्स में गज़ब का उत्साह है। वनप्लस 6 की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर यूं तो कई लीक्स सामनें आ चुके हैं लेकिन कंपनी ने अभी तक फोन स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा नहीं उठाया है। वहीं फोन लॉन्च से पहले अब एचडीएफसी बैंक ने अपने स्मार्टबॉय पेज़ पर वनप्लस 6 की स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर दी हैं
एचडीएफसी बैंक ने अपने स्मार्टबॉय पेज़ पर वनप्लस 6 को लिस्ट कर दिया है। इस लिस्टिंग में फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी लिखी गई है। बैंक के पेज़ पर वनप्लस 6 स्मार्टफोन की फोटो लगाई गई है। इस पेज़ पर बताई गई स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार वनप्लस 6 में 5.7-इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी तथा यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न 8.0 ओरियो से लैस होगा। वनप्लस 6 की इस लिस्टिंग में फोन में 8जीबी की रैम मैमोरी होने की बात भी सामनें आ गई है। वहीं फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज बताई गई है।
लिस्टिंग में बताया गया है कि यह फोन जीएसएम फोन होगा और दोहरे सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा। इस लिस्टिंग में फोन के कैमरा सेग्मेंट तथा चिपसेट की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन पहले सामनें आए लीक्स के अनुसार यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा और फोन में 20-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरे देखने को मिल सकता है।
वनप्लस 6 की सेल शुरू होने से पहले ही पा सकते हैं यह फ्लैगशिप फोन, वनप्लस दे रही है यह अनूठा मौका
गौरतलब है कि वनप्लस 6 की सेल के लिए कंपनी और एचडीएफसी बैंक के बीच कुछ समझौते हुए हैं जिनके अंर्तगत एचडीएफसी कार्ड धारकों को अतिरिक्त छूट व अन्य फायदे दिए जाएंगे। ऐसे में एचडीएफसी बैंक द्वारा शेयर की गई वनप्लस 6 की यह स्पेसिफिकेशन्स गलत नहीं ठहाराई जा सकती है। बहरहाल फिर भी फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स के लिए 17 मई का इंतजार किया जा रहा है।