वनप्लस 6 की सेल शुरू होने से पहले ही पा सकते हैं यह फ्लैगशिप फोन, वनप्लस दे रही है यह अनूठा मौका

फ्लैगशिप कीलर स्मार्टफोंस के लिए नाम कमा चुकी वनप्लस कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन वनप्लस 6 के साथ तैयार है। 16 मई को वनप्लस 6 अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश किया जाएगा तथा ठीक एक दिन बाद 17 मई को कंपनी यह फोन भारत में लॉन्च कर देगी। वनप्लस 6 भारत में कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन फोन के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने वनप्लस प्लस फैन्स के लिए ऐसी घोषणा की है जो यूजर्स का उत्साह और भी बढ़ा देगी। वनप्लस ने बताया है कि कंपनी फोन की ओपेन सेल से पहले पॉप-अप इवेंट्स का आयोजन करेगी जहां से वनप्लस 6 को बाजार में आने से पहले ही खरीदा जा सकेगा।

वनप्लस ने बताया है कि 17 मई को वनप्लस 6 भारत में लॉन्च किए जाने के बाद कपंनी दो दिन के लिए देश में पॉप-अप इवेंट्स का आयोजन करेगी। यह ईवेंट 21 मई और 22 मई को देश के 8 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इस ईवेंट में विभिन्न एक्टिविटी के साथ ही वनप्लस 6 प्री-सेल के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह एक एक्सक्लूसिव सेल होगी जो देश में वनप्लस 6 की ​ब्रिकी शुरू होने के पहले ही वनप्लस के फैन्स को यह फोन पाने का मौका देगी।

oneplus 6-2

इन शहरों में आयोजित होंगे पॉप-अप इवेंट्स :

कोलकाता- साउथ सिटी मॉल
दिल्ली- डीएलएफ प्लेस, साकेत
मुंबई- हाई स्ट्रीट फोनिक्स
चेन्नई- द फोरम विजया
बेंगलुरू- वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, ब्रिगेड रोड
पुणे- फोनिक्स मार्केट सिटी
हैदराबाद- द फोरम सुजाना
अहमदाबाद- गुलमोहर पार्क मॉल

वनप्लस 6 स्मार्टफोन की सेल 21 मई की दोपहर 3:30 बजे से रात 8 बजे त​क तथा 22 मई की सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। ध्यान रहें यह सेल स्टॉक खत्म होने तक चालू रहेगी और पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ही फोन बेचे जाएंगे। इसके साथ ही वनप्लस 6 की खरीद पर मारवल एवेंजर्स कैप, एवेंजर्स टी-शर्ट, वनप्लस नोटबुक व बैग जैसे गिफ्टस भी कंपनी की ओर से दिए जा रहे हैं। आपको बता दें ​कि कंपनी 17 मई को मुंबई में आयोजित होने वाले लॉन्च इवेंट में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को कंपनी 999 रूपए का वनप्लस वाउचर दे रही है।