फ्लैगशिप कीलर नाम से पहचानी जाने वाली टेक कंपनी वनप्लस ने आज लंबे इंतजार के बाद इंडिया में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप कीलर लॉन्च कर दिया है। वनप्लस की ओर से वनप्लस 6टी भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। वनप्लस 6टी कंपनी द्वारा इसी साल लॉन्च किए गए स्मार्टफोन वनप्लस 6 का ही अपडेटेड वर्ज़न है जो शानदान लुक व डिजाईन के साथ ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। भारत में इस फोन की शुरूआती कीमत 37,999 रुपये है जो 1 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
वनप्लस 6टी को कंपनी ने मैटल फ्रेम बॉडी पर बनाया है जिसका बैक पैनल ग्लास का है। वनप्लस 6टी कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो छोटी सी ‘ओ’ शेप वाली एयरड्रॉप डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो 6.41-इंच की फुल एचडी+ बेजल लेस एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 1080 x 2280 पिक्सल रेजल्यूशन सपोर्ट करती है। वनप्लस 6टी का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.7 फीसदी का है। कंपनी ने डिसप्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6टी से प्रोटेक्ट किया है जो बेहद ही मजबूत है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वनप्लस 6टी एंडरॉयड के सबसे नए आॅपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई आधारित कंपनी के ही आॅक्सिजन ओएस पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए वनप्लस 6टी में ऐड्रेनो 630 जीपीयू मौजूद है। वनप्लस 6टी को देश में 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें 6जीबी रैम/128जीबी मैमोरी, 8जीबी रैम/128जीबी मैमोरी और 8जीबी रैम/256जीबी मैमोरी शामिल है।
एप्पल-सैमसंग पर लगा 126 करोड़ का जुर्माना, पूरा मामला जान कर हो जाएंगे हैरान
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 20-मेगापिक्सल का सेकेंडी कैमरा सेंसर दिया गया है। ये दोनों ही कैमरा सेंसर एफ/1.7 अपर्चर की क्षमता रखते हैं। रियर कैमरा सेटअप इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स से लैस है तथा साथ ही 4के रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
वनप्लस 6टी डुअल सिम फोन है जिसकी दोनों सिम पर 4जी वोएलटीई चला सकते हैं। फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ व एनएफसी जैसे फीचर्स मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वनप्लस 6टी में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ फास्ट चर्जिंग सपोर्ट वाली 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है।
4,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ पैनासोनिक पी85 एनएक्सटी, कीमत सिर्फ 6,999 रुपये
कीमत की बात करें तो वनप्लस 6टी का 6जीबी रैम व 128जीबी वेरिएंट 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 8जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है। वनप्लस 6टी आने वाली 1 नवंबर से शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वहीं 3 नवंबर से यह फोन अमेजन के साथ ही वनप्लस वेबसाइट व स्टोर, क्रोमा तथा रिलायंस डिजीटल पर ओपन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।