फ्लैगशिप कीलर नाम से पहचानी जानी वाली कंपनी वनप्लस पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में है। कपंनी अपना नया फ्लैगशिप फोन वनप्लस 6टी लाने वाली है। वनप्लस 6टी को लेकर अनेंको लीक सामने आ चुके हैं लेकिन अब इन लीक्स व अफवाहों पर लगाम लगने वाली है। अपने फैन्स व स्मार्टफोन यूजर्स के इंतजार को खत्म करते हुए वनप्लस ने वनप्लस 6टी के लॉन्च की आॅफिशियल घोषणा कर दी है। वनप्लस इंडिया ने बता दिया है कि वनप्लस 6टी आने वाली 30 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
वनप्लस इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये वनप्लस 6टी के इंडिया लॉन्च की घोषणा कर दी है। वनप्लस 6टी अक्टूबर की 30 तारीख को देश में लॉन्च हो जाएगा। वनप्लस 6टी की लॉन्च डेट की घोषणा करने के साथ ही कंपनी ने वनप्लस की आॅफिशियल वेबसाइट पर वनप्लस 6टी के लॉन्च से जुड़ी जानकारी भी दी है। वनप्लस 30 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉमप्लेक्स में वनप्लस 6टी के लॉन्च का आयोजन करेगी जो रात के 8:30 पर शुरू होगा।
The #OnePlus6T is coming | Unlock The Speed on October 30
| https://t.co/94NMebEsBb pic.twitter.com/WS56BEKUVP— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 8, 2018
वनप्लस 6टी कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार इस फोन को 6.4-इंच की एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है जिसके उपरी हिस्से में नॉच मौजूद होगी। कंपनी की ओर से इस फोन में 8जीबी की रैम दी जा सकती है। वहीं लीक्स के अनुसार वनप्लस 6टी को 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 128जीबी मैमोरी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
लीक्स के मुताबिक वनप्लस 6टी में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 710 या फिर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां 3डी डेफ्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के मामले में भी वनप्लस 6टी अपने पहले मॉडल से एडवांस होगा और इसमें डैश चार्ज वाली 3,700एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
वनप्लस कितने वेरिएंट्स में भारत में लॉन्च होगा तथा इसकी कीमत क्या होगी इसके लिए 30 अक्टूबर का इंतजार किया जा रहा है।