OnePlus को फ्लैगशिप कीलर के नाम से भी जाना जाता है। OnePlus का नाम उन ब्रांड्स में शुमार होता है जिन्होंने चुनिंदा स्मार्टफोंस के दमपर ही अपना नाम हिट किया है और तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। OnePlus को भारत में पांच साल पूरे हो चुके हैं। अपनी सफलता का जश्न मनाते हुए OnePlus ने अपने फैन्स के लिए भी खास तोहफे का इंतजाम किया है। अपनी पांचवी सालगिरह के मौके पर OnePlus ब्रांड के लेटेस्ट व हिट स्मार्टफोंस को 10,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ बेच रहा है।
OnePlus ने अपनी पांचवी सालगिरह के अवसर पर अमेज़न इंडिया के साथ साझेदारी की है और ‘फाइव इयर सेल’ की शुरूआत की है। OnePlus की यह फोन आज यानि 25 नंवबर से शुरू हो चुकी है जो आने वाली 2 दिसंबर तक चलेगी। OnePlus द्वारा इस सेल के तहत OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही बैंक कार्ड के साथ यूजर्स को अतिरिक्त कैशबैक भी प्राप्त हो रहा है।
OnePlus 7 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी की ओर से 48,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन स्कीम के तहत यह वेरिएंट 39,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह OnePlus 7 Pro के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी की ओर से 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन इस वेरिएंट को सेल के तहत 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
OnePlus 7T की बात करें तो इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे 37,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन सेल के तहत OnePlus 7T के इस वेरिएंट के 34,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए गए OnePlus 7T के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सेल के तहत अमेज़न इंडिया से 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
भारी डिस्काउंट के साथ ही OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T को एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर अमेज़न सीधे 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी दे रही है। वहीं ये दोनों पावरफुल स्मार्टफोन 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ शॉपिंग साइट पर खरीद के लिए उपलब्ध है।