वनप्लस द्वारा इस साल पेश किए जाने वाले OnePlus 7 को लेकर काफी समय से लीक व जानकारियां सामने आ रही हैं। डिवाइस अगले कुछ महीनों में लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन, इस बार जानकारी सामने आई है कि कंपनी OnePlus 7 के साथ ही फोन का एक और वेरियंट लॉन्च कर सकती है जो कि OnePlus 7 Pro होगा।
हाल ही में OnePlus 7 को चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर देखा गया था, जिसमें उसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी। इस जानकारी के अनुसार फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। वहीं, OnePlus 7 Pro की तस्वीर पहली बार लीक हुई है। इस फोन को चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर पहली बार स्पॉट किया गया है।
लीक में फोन के फ्रंट और बैक पैनल को दिखाया गया है। लीक हुई तस्वीर को देखें तो इसके फ्रंट पैनल में बेजल मौजूद नहीं हैं और ना ही इसमें नॉच है। इसका मतलब यह है कि फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
याद दिला दें कि OnePlus के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पेटे लाउ ने 2018 के दिसंबर में बताया कि OnePlus के अगले फ्लैगशिप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा। इससे यह साफ होता है कि यह फोन 5G को सपोर्ट करेगा।
OnePlus 7 Pro के कैमरे फीचर्स के बारे में जो जानकारी इमेज से सामने आई है। इसके अनुसार फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा होगा। फोन में प्राइमरी तौर पर 48-मेगापिक्सल का सेंसर होगा। वहीं, अन्य कैमरा सेंसर के तौर पर इसमें 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी।
I’m pretty sure you all will soon see OP7 leaks flooding on your timelines since I can confirm that the launch is in May. It seems like the the name of the more expensive smartphone is indeed gonna be OnePlus 7 Pro and tagline will be “Go Beyond Speed”. Although, it may change. pic.twitter.com/a42yjY0RY0
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) April 10, 2019
साथ ही फोन लेटेस्ट एंडरॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया जाएगा। फोन में 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया जा सकता है। लाइव इमेज के अलावा भारत के फेमस लीक्सटर इशान अग्रवाल ने एक ट्विट कर वनप्लस 7 प्रो के बारे में जानकारी दी है। ट्विट के अनुसार OnePlus 7 प्रो फ्लैगशिप वेरिएंट का सबसे महंगा हैंडसेट होगा, जिसे मई तक लॉन्च किया जा सकता है।