फ्लैगशिप कीलर नाम से प्रसिद्ध वनप्लस अपने नए हाईएंड स्मार्टफोन लाने वाली है। आने वाली 14 मई को कंपनी द्वारा वनप्लस 7 सीरीज़ टेक मंच पर पेश की जाएगी जिसमें OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इन दोनों ही स्मार्टफोंस को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं वहीं अब फोन लॉन्च से पहले ही प्रसिद्ध टिप्सटर स्लैशलीक ने OnePlus 7 Pro की फुल स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक कर दी है। इस लीक के बाद आने वाले फ्लैगशिप कीलर की पूरी जानकारी सामने आ गई है।
OnePlus 7 Pro
स्लैशलीक के अनुसार वनप्लस 7 प्रो को 3120 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फ्लूड एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक के अनुसार फोन का डायमेंशन 162.6 x 75.9 x 8.8एमएम का होगा और इसका वजन 210ग्राम होगा। कंपनी की ओर से OnePlus 7 Pro को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस बाजार में उतारा जाएगा।
पावरफुल प्रोसेसर
प्रोसेसिंग की बात करें तो लीक के मुताबिक OnePlus 7 Pro को ऑक्सीजन ओएस आधारित एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश किया जाएगा जो क्लाककॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर रन करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू दिए जाने की बात भी स्लैशलीक में कही गई है। लीक की मानें तो OnePlus 7 Pro को तीन रैम वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
OnePlus 7 Pro का सबसे बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम मैमोरी से लैस होगा तथा इस वेरिएंट में 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसी तरह फोन का दूसरे वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी मैमोरी दी जाएगी तथा OnePlus 7 Pro का सबसे छोटा वेरिएंट 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इन वेरिएंट्स की स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकेगा यह नहीं यह अभी पुख्ता नहीं हो पाया है।
फोटोग्राफी होगी बेस्ट
OnePlus 7 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर दिए जाएंगे जो बीच में वर्टिकल शेप में होंगे। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.6 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का Sony IMX586 7पी प्राइमरी लेंस दिया जाएगा जो ऑप्टिकल ईमेज स्टेबलाईज़ेशन तकनीक से लैस होगा। यहां 16-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस भी मौजूद होगा जो 117-डिग्री फिल्ड आफ व्यू देगा। यह भी पढ़ें : Motorola One Vision की तस्वीरें आईं सामने, 48एमपी कैमरा के साथ देगा दस्तक
इसी तरह OnePlus 7 Pro के रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का तीसर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। यह सेंसर एक टेलीफोटो लेंस होगा जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ ही 78एमएम की फोकल लेंथ प्रदान करेगा। सेल्फी कैमरे की बात की जाए तो OnePlus 7 Pro पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करेगा जो 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर होगा।
OnePlus 7 Pro डुअल सिम फोन होगा जो ब्लूटूथ, एनएफसी जैसे फीचर्स सपोर्ट करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी 3.1 टाईप-सी पोर्ट के साथ ही 4,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। बताया गया है कि यह फोन 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। बहरहाल वनप्लस की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और इसकी कीमत के लिए फोन लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।