जब से वनप्लस ने घोषणा की है कि कंपनी अपना नया फ्लैगशिप कीलर लाने वाली है तब से ही न सिर्फ टेक जगत में हलचल मची हुई है बल्कि साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स में भी उत्सुकता है। वनप्लस की ओर से बताया जा चुका है कि कंपनी आने वाली 14 मई को एक बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से नया फ्लैगशिप कीलर OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन जगत में दस्तक देगा। चर्चा है कि कंपनी इस बार दो फोन लॉन्च करेगी और इनमें OnePlus 7 भी शामिल रहेगा। वनप्लस फैन्स के लिए खुशी की खबर यह है कि आज से ये नए डिवाईस इंडिया में प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हो गए हैं।
ऐसे करें प्री-बुकिंग
वनप्लस के आगामी डिवाईस को शॉपिंग साइट अमेज़न पर प्री-बुकिंग के लिए पेश किया गया है। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से यहां सिर्फ OnePlus 7 Pro की ही प्री-बुकिंग की जा रही है। फोन की प्री-बुकिंग के दौरान यूजर को 1,000 रुपये चुकाने होंगे। इस प्री-बुकिंग अमाउंट को फोन की खरीदारी के वक्त उसकी कीमत में से कम तो कर लिया जाएगा, वहीं साथ ही OnePlus 7 Pro प्री-बुक करने वाले यूजर्स को 15,000 रुपये का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट बेनिफिट भी दिया जा रहा है।
Pre-book the #OnePlus7Pro at ₹1,000 and get 6 months free screen replacement worth ₹15,000
Book here 👉 https://t.co/xGLLedYimO
For more details, head to https://t.co/o0oKhDrI3Z pic.twitter.com/NGAonh83v8
— OnePlus India (@OnePlus_IN) May 3, 2019
ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर OnePlus 7 Pro को बुक करने वाले यूजर्स के लिए फोन की प्री-बुकिंग 8 मई से शुरू की जाएगी। वनप्लस स्टोर के साथ ही क्रोमा और रिलायंस स्टोर्स पर जाकर इस फोन को प्री-बुक किया जा सकेगा। ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर प्री-बुकिंग के लिए यूजर्स को 2,000 रुपये का भुगतार करना होगा जो फोन के कीमत में एडजस्ट किया जाएगा।
लॉन्च डिटेल
OnePlus आने वाली 14 मई को बेंगलुरु में ईवेंट का आयोजन करेगी जहां कंपनी के नए डिवाईस OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro लॉन्च किए जाएंगे। यह ईवेंट 14 मई की रात 8 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। आपको बता दें कि इसी दिन समान वक्त पर वनप्लस इंडिया के साथ साथ यूएस और यूरोप में लॉन्च ईवेंट आयोजित करेगी। कंपनी एक ही साथ दुनिया के कई राष्ट्रों में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। भारत में फोन की सेल कब से शुरू होगी, इसके लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा।
स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro दोनों ही फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 7 और 7 Pro नाम से लॉन्च होने वाले दोनों ही स्मार्टफोन 2 स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किए जाएंगे। फोन के बेस वेरियंट में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, वहीं दूसरे वेरियंट को 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। ये फोन क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर लॉन्च होने वाले हैं।
लीक के मुताबिक OnePlus 7 Pro के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा, इसमें 3X ऑप्टिकल जूम होगा। जबकि फोन के बैक में लगा तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। वहीं OnePlus 7 के कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/1.7 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। OnePlus 7 या OnePlus 7 Pro में से एक मॉडल में 3,700 एमएएच की देखने को मिल सकती है जो 20 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।